CM RISE School Admission: MP के सीएम राइज स्कूलों में इस तारीख से होंगे एडमिशन, जानें डिटेल्स
CM RISE School Admission MP: मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में इस तारीख से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. छात्रों की सुरक्षा और सुविधा का रखा जाएगा विशेष ख्याल.
CM RISE School Admission in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा घोषित सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में जल्द ही एडमिशन (CM Rise School Admission 2022) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी और बताया कि सीएम राइज स्कूलों में 01 अप्रैल से एडमिशन शुरू हो जाएंगे. जो छात्र इन स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अगले महीने की पहली तारीख से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार 01 अप्रैल से एमपी राइज स्कूल शुरू कर देगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी (School Education Department, Madhya Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – educationportal.mp.gov.in
इस बाबत की ट्वीट में एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ किया कि ‘ एमपी राइज स्कूलों में छात्र 01 अप्रैल से प्रवेश ले सकेंगे.’
बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने 25 और 26 फरवरी को जहांनुमा में 'इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट' विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान आर्किटेक्ट्स से सीएम राइज योजना के तहत स्कूल भवनों का डिजाइन तैयार करने का आग्रह किया था.
क्या योजना है –
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में 9,200 सरकारी सीएम-राइज स्कूल खोलने का फैसला किया है. इन स्कूलों को खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जून में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था.
छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सुविधाओं और संसाधनों से भरे सीएम राइज स्कूल की योजना शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना के तहत केजी से लेकर कक्षा दस और बारह तक के स्कूल खोले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: