(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: एमपी के सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों और पशु पालकों के लिए लिया बड़ा फैसला, 15 जिलों के किसानों को होगा फायदा
जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ ने दूध क्रय करने की दरों मे भारी वृद्धि की है. इससे किसानों को 7-8 रुपये तक का फायदा होगा.
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों और पशु पालकों के हित मे बड़ा फैसला लिया है. जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ ने दूध क्रय करने की दरों मे भारी वृद्धि की है. दुग्ध संघ अब दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े करीब 24 हजार दुग्ध उत्पादक किसानों से 680 रूपये प्रति किलोग्राम फैट की दर पर दूध खरीदेगा. दूध खरीदने की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होगी.इससे दुग्ध उत्पादन किसानों को प्रतिलीटर 7 से 8 रूपये का फायदा होगा.
किसानों को होगा 7-8 रुपये का फायदा
जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निधि सिंह के मुताबिक संघ द्वारा दूध क्रय करने की दरों में वृद्धि का यह फैसला दुग्ध सहकारी संघ के प्रशासक एवं संभागायुक्त बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार लिया गया है. उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ अभी तक दुग्ध उत्पादक समितियों के सदस्यों से 540 रूपये प्रति किलोग्राम फैट की दर पर दूध क्रय करता था.एक अप्रैल 2022 से इसमें 140 रूपये की वृद्धि कर दी गई है. दुग्ध संघ अब 680 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दूध उत्पादक किसानों से दूध खरीदेगा.
24 हजार किसानों को होगा फायदा
दुग्ध संघ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार दूध क्रय करने की दरों में की गई इस बढ़ोत्तरी से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडौरी, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले की दुग्ध संघ से संबंद्ध 750 दुग्ध सहकारी समितियों के करीब 24 हजार दुग्ध उत्पादन किसानों को लाभ पहुंचेंगा. दूध क्रय करने की दर में वृद्धि से अब दुग्ध उत्पादन किसानों को 7 से 8 रूपये प्रतिलीटर की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी. साथ ही इस मूल्य वृद्धि से राज्य शासन के किसानों की आय दुगुनी करने के अभियान में भी सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काला-जठेड़ी-लॉरेंस गिरोह के पांच शूटर किए गिरफ्तार