MP DGP Inspected Police Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) हर दिन सुबह छह बजे उठकर एसपी-डीएम सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान वे केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की मॉनिटरिंग और कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में तमाम अफसरों से कहा है कि सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में जाएं, निरीक्षण करें और रिपोर्ट भी सौंपें.

 

इस बीच कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना अचानक देर रात में जिले भर के भ्रमण पर निकल गए. थाने में औचक निरीक्षण किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. गुरुवार और शुक्रवार की रात डीजीपी राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना और सीहोर जिले के श्यामपुर थाना पहुंचकर, दोनों थानों का निरीक्षण किया. डीजीपी रात एक बजे नरसिंहगढ़ थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना परिसर का गहनता से अवलोकन कर बड़ी संख्या में खड़े वाहनों को देखकर नाराजगी जताई और विधिसम्मत निपटारा करने के निर्देश दिए.

 

डीजीपी ने की वारंट रजिस्‍टर की समीक्षा

 

उन्होंने थाने में लॉकअप, मालखाना, महिला सुरक्षा डेस्क और सीसीटीएनएस कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही मालखाने में अनावश्यक रूप से पड़े सामान के निराकरण के लिए निर्देश दिए. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वारंट रजिस्‍टर का अवलोकन कर सम्‍मन और इसकी तामीली की समीक्षा करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए. उन्‍होंने नरसिंहगढ़ थाने के अलग-अलग ग्रामों की विलेज क्राइम नोटबुक का भी अवलोकन किया. इस दौरान ग्रामीण अंचलों की आपराधिक स्थिति की जानकारी प्राप्‍त की. नरसिंहगढ़ शहर की कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के संबंध में भी आवश्‍यक निर्देश दिए.

 

दोनों थानों में साफ-सफाई के दिए निर्देश

 

इसके बाद रात तीन बजे डीजीपी सुधीर सक्सेना सीहोर जिले के श्यामपुर थाना पहुंचे और परिसर का निरीक्षण किया. डीजीपी ने श्‍यामपुर थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली की समीक्षा की और पूर्व में पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से आरक्षक-प्रधान आरक्षक को बीट प्रभारी बनाने के निर्देशों की तामीली कर जानकारी प्राप्‍त की. उन्होंने बीट सिस्‍टम को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए. डीजीपी ने सीएम हेल्‍पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को जल्दी निपटाने का निर्देश दिया. डीजीपी ने थाना प्रभारी की ओर से की जा रही विवेचना के प्रकरणों की केस डायरी का भी अवलोकन किया और इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए. डीजीपी ने दोनों थानों में थाना परिसर की साफ-सफाई और पुलिस कर्मियों के कल्‍याण के लिए निर्देश दिए.

 

ये भी पढ़ें-