MP News: पेट्रोल-डीजल संकट पर एमपी सरकार सख्त, पुलिस के पहरे में आएंगे टैंकर
Jabalpur: मध्यप्रदेश में ड्राइवर की हड़ताल के कारण पेट्रोल और डीजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. 2 दिन से चल रहे पेट्रोल-डीजल संकट को देखते हुए अब सरकार इमरजेंसी मोड में आ गई है.
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में ड्राइवर की हड़ताल के कारण पेट्रोल और डीजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. 2 दिन से चल रहे पेट्रोल-डीजल संकट को देखते हुए अब सरकार इमरजेंसी मोड में आ गई है. जबलपुर के कमिश्नर अभय वर्मा ने आज सोमवार (1 जनवरी) को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और अधिकारियों की एक बैठक में साफ चेतावनी दी की लोकहित के कार्य में कोई अवरोध पैदा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. बैठक में सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने ईंधन की आपूर्ति तत्काल शुरू करने पर सहमति जताई. पुलिस ने भी पेट्रोल-डीजल टैंकर के परिवहन में पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया.
यहां बता दें कि संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में ड्राइवरों की हड़ताल से निर्मित परिस्थितियों के निराकरण के लिये बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी कलेक्टर तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, फूड कंट्रोलर नदीमा शीरी के साथ जबलपुर पेट्रोल-डीजल वितरक एसोसिएशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शीर्ष अधिकारियों सहित एचपीसी के डिपो मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, जबलपुर मोटर ट्रांसपोर्ट, टेंकर व ड्राइवर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में ड्राइवरों की हड़ताल के कारण एवं उसके निदान पर चर्चा की गई.
बैठक में स्पष्ट किया गया कि नवीनतम भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 (2) में यह प्रावधान किया गया है, कि उपेक्षापूर्ण कार्य द्वारा मृत्युकारित करने के पश्चात पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को बिना सूचना दिये अभियुक्त निकल भागता है. तो वह 10 वर्ष की सजा तक का दण्ड का भागी होगा. प्रावधान में यह आवश्यक नहीं है कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक घटना स्थल पर रुके. वह दुर्घटना की सूचना थोड़ी दूर जाकर भी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को फोन या अन्य माध्यम से दे सकता है.
संभागायुक्त वर्मा ने कहा कि संविधान द्वारा हर एक व्यक्ति को जिंदगी व सुरक्षा का अधिकार दिया गया है. इसमें भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. टेंकर मालिकों द्वारा ड्राइवरों को यह बात समझाई जाये. उन्होनें कहा कि मौजूदा संकटकालीन परिस्थितियों को देखते हुये डीजल-पेट्रोल प्रोवाईडरों से कहा कि डीजल-पेट्रोल का वितरण तुरंत चालू करें. डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति रात में भी करें और संभाग के सभी जिलो में समुचित रूप से डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति हो. इसमें कहीं अवरोध न हो. यदि लोकहित के कार्य में कोई अवरोध पैदा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. उन्होनें विशेष रूप से कहा कि डीजल-पेट्रोल सप्लाई शुरू करने के लिये ऑयल कम्पनी अपने ड्राइवर को समझायें और तुरंत ईंधन सप्लाई का कार्य शुरू कर दें.
संभागायुक्त वर्मा की समझाईश पर सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति देकर लोकहित में ईंधन की सप्लाई तत्काल शुरू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. एडिशनल एसपी क्राईम समर वर्मा ने कहा कि जन हित के कार्य में यदि कोई ड्राइवरों को धमकाता है या उन्हें रोकता है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. बैठक में सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तत्काल ही डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अपने ड्राइवरों को समझाने की दिशा में काम करने को कहा गया.
ये भी पढ़े: MP News: नए साल पर घूमने निकले पर्यटकों का मजा किरकिरा, ड्राइवर की हड़ताल के बाद मध्य प्रदेश के कई रोड जाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)