Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार अब अस्पतालों को लेकर नई पहल करने जा रही है. दरअसल, बालाघाट, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले में 99 साल की लीज और पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है. मंत्रालय में अफसरों के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. इस दौरान मंत्री ने पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.



मंत्री विश्वास सारंग ने दिया अधिकारियों को निर्देश
इसके लिए मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि निजी निवेश को मध्य प्रदेश में 99 साल की लीज पर जमीन उपलब्ध कराकर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोली जाएगी. इसके साथ ही उन्होने कहा कि 300 बिस्तरों वाला अस्पताल भी उपलब्ध कराया जाएगा.


MP Weather Update: एमपी में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान, आज से इन हिस्सों में शुरू हो सकता है बारिश का दौर

क्या कहा मंत्री विश्वास सारंग ने
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण और अस्पताल निजी निवेश ही करेंगे. इन कॉलेज के अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ सहित सरकार की जो भी योजना चलाई जा रही हैं उस योजना के तहत लाभ मिल सकेगा. सरकार अब प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नई पहल करने जा रही है. जोकि शासकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मॉडल में नई व्यवस्था के तहत निजी निवेशकों के हाथों में देने जाने का प्लान बनाया है. जिससे आम लोगों को जल्दी बेहतरीन सुविधा मिले. वहीं सरकार के खजाने का अतिरिक्त जो भार है वह भी बढ़ जाएगा.


BSP MP Atul Rai: बसपा सांसद अतुल राय को रेप के मामले में बड़ी राहत, MP-MLA Court ने दी जमानत