MP News: त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, धड़ाधड़ दर्ज हो रहे मुकदमे
आगामी त्योहारों को देखते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट है. जहां भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, वहां पुलिस द्वारा धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
MP Police on Alert Mode: खरगोन की घटना के बाद और आगामी त्योहारों को देखते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस (MP Police) अलर्ट है. जहां भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, वहां पुलिस द्वारा धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने सभी को सख्त अल्टीमेटम दिया है. खासतौर पर साइबर सेल की मदद से निगरानी की जा रही है.
अलर्ट मोड पर एमपी पुलिस
खरगोन की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना के बाद मध्य प्रदेश में पुलिस काफी सतर्क हो गई है. पुलिस अधिकारियों द्वारा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए खुद मानीटरिंग की जा रही है. इसके अलावा साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट पर खासतौर से निगाह रखी जा रही है. जहां भी यह कृत्य सामने आ रहा है, वहां तत्काल कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में कई मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. दोषियों को पकड़ा जा रहा है और उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हो रही है.
रतलाम में दो मुकदमे दर्ज
रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. इनमें एक अपराध कालूहेड़ा थाने में दर्ज हुआ है, जबकि दूसरी FIR औद्योगिक थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है. कालूहेड़ा थाना पुलिस ने जावेद, भूरु, जुबेद, मुजफ्फर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जबकि औद्योगिक पुलिस ने हितेश नामक युवक को आरोपी बनाया है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने सख्त लहजे ने कहा है कि यदि कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नीमच में जुलूस निकालने वालों पर मुकदमा
नीमच पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप यह भी है कि जुलूस निकालने वालों ने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे. इनमें से 11 लोगों पर नामजद कार्रवाई हुई है जबकि अज्ञात 200 आरोपी बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: महाकाल के जलाधारी के पास बांधी गई 11 गलंतिका, जानिए इसके पीछे की यह रोचक वजह