Rapist From Rewa Arrested in Singrauli: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (MP Rewa) के सर्किट हाउस में शराब पिलाकर किशोरी से रेप करने के बाद फरार आरोपी महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी को सिंगरौली (Singrauli) से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि रीवा सर्किट हाउस में सोमवार की रात रूम नं. 4 में सतना (Satna) जिले की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कृत्य की घटना हुई थी. किशोरी की शिकायत के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू की थी. छानबीन में महंत तक किशोरी को पहुंचाने वाले हिस्ट्रीशीटर विनोद पाण्डेय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
एफआईआर होते ही आरोपी हो गया था फरार -
पुलिस में एफआईआर होने की सूचना मिलने पर आरोपी महंत फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की थी. रीवा पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह सिंगरौली की ओर गया है, इसलिए सिंगरौली पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट किया गया था.
नाई की दुकान में बदल रहा था हुलिया -
दुष्कर्म का आरोपी सीताराम अपना लुक चेंज करने के लिए बैढ़न स्थित एक नाई की दुकान पहुंचा था. पुलिस ने त्रिपाठी के पीछे अपने मुखबिर लगा रखे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया. रीवा जिले से फरार महंत को पकड़ने में विंध्य नगर टीआई यूबी सिंह सहित अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
रीवा का रहने वाले है आरोपी बाबा -
जानकारी के मुताबिक सीतारामदास मूल रूप से गुढ़वा थाना गुढ़ जिला रीवा का निवासी है. वह कुछ दिनों से अयोध्या में रह रहा था. तीन महीने से इसकी गतिविधियां इस जिले में बढ़ी हैं. बताया गया है कि रीवा में समदडिया ग्रुप द्वारा आयोजित इस आध्यात्मिक आयोजन में सीतारामदास बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा था.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 1 अप्रैल से दाम बढ़ने की संभावना खत्म