MPPEB MP TET Answer Key Released: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपीटीईटी (MPTET) परीक्षा की आंसर-की (MPTET Answer Key 2022 Released) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साल 2022 की मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दी हो (MPTET Exam), वे एमपीपीईबी (MPPEB MPTET Answer Key 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – peb.mp.gov.in बता दें कि परीक्षा का आयोजन 05 मार्च 2022 के दिन किया गया था.


इस तारीख तक करें आपत्ति –


ये आंसर-की फाइनल नहीं हैं और डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स चाहें तो एमपीटीईटी प्राइमरी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन 01 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है. इसके लिए आपको प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क देना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर MPPEB TET Primary School Answer Key नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एमपीटीईटी आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में काम आ सकता है.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट