MP Zila Panchayat Election Result: मध्य प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. एक तरफ जहां उज्जैन में 20 साल बाद बीजेपी को जीत मिली है. वहीं सागर में सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. कहीं-कहीं कांग्रेस को भी जीत मिली है. एक तरफ जहां छिंदवाडा में कांग्रेस के उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली, वहीं सिंगरौली में कांग्रेस उम्मीदवार सोनम सिंह चार वोट से विजयी घोषित की गईं. 


मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी जीती बीजेपी


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी बीजेपी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने में सफल रही. वहां बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शशांक सक्सेना को पराजित कर दिया. गोपाल सिंह इंजीनियर जिला पंचायत चुनाव से पहले ही काग्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. गोपाल इंजीनियर को 11 जिला पंचायत सदस्यों के वोट मिले. शशांक सक्सेना को केवल 6 मतों से संतुष्ट होना पड़ा. उधर, उज्जैन में बीजेपी की कमला कुंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी को 7 वोटों से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया. वहीं उज्जैन संभाग के देवास से कांग्रेस के लिए को राहत भरी खबर आई. मिली. लीला अटारिया ने 18 में से 11 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की. वहीं छिंदवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के संजय पोन्हार निर्विरोध चुने गए हैं.


सिंगरौली में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत


सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सत्यवती सिंह को हराकर एकतरफा बड़ी जीत हासिल की. कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह को कुल 10 मत मिले. सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने 4 मतों से विरोधी प्रत्याशी को हराया. जीत के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. जिला पंचायत सभागार के बाहर कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 


सागर में निर्विरोध जीते कैबिनेट मंत्री के भाई


वहीं सागर में सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. यहां कांग्रेस समर्थित छह जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे. लेकिन किसी ने फार्म नहीं डाला. इसी तरह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह ठाकुर निर्विरोध चुने गए.वहीं जबलपुर की जिला पंचायत सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहां उसके उम्मीदवार संतोष बरकड़े जीते हैं. इस सीट पर कांग्रेस के 2 वोट निरस्त होने से बीजेपी ने बाजी मार ली. 


यह भी पढ़ें


Bhopal News: भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मंत्री विश्वास सारंग और पूर्व सीएम दिग्गविजय आमने-सामने, देखें वीडियो


MP Politcs: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- जोर-जबरदस्ती से चुनाव जीतना चाहते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान