MPMSU Decision: मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MPMSU) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. मेडिकल और नर्सिंग स्टूडेंट्स (Medical and Nursing students) अब जल्द ही परीक्षाओं में अपनी आंसर शीट (Answer Sheet) में मनचाहे क्रम में प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे. यूनिवर्सिटी (University) ने मेडिकल परीक्षाओं (Medical Examinations) में प्रश्नों के जवाब लिखने को लेकर प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को यह सुविधा देने का फैसला लिया है. 


अब तक क्या नियम था


अभी तक नियम यह था कि उत्तर उसी क्रम में लिखा जाए, जिस क्रम में प्रश्न पूछे गए हैं. इस व्यवस्था से कई बार छात्रों के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ता था. ऐसे प्रश्न जिनके जवाब छात्र सबसे अच्छे तरीके से लिखने में सक्षम होते थे, अगर वे बाद में पूछे जाएं तो उनका उत्तर क्रम के अनुसार बाद में ही लिखना पड़ता था. इससे परीक्षा के दौरान छात्रों के मनोबल में भी फर्क पड़ता था.


यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने यह कहा


मामले को लेकर मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सचिन कुचया ने बताया कि यह सुविधा स्टूडेंट्स को परेशानी का हल निकालने के लिए दी गई है. इससे छात्रों को राहत मिलेगी और अनावश्यक दवाब भी नहीं होगा. इस मामले में यूनिवर्सिटी द्वारा काउंसिल की बैठक में सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया गया है और जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Indore News : इंदौर में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव लगेंगी 750 बसें, स्कूल बसों के अधिग्रहण से क्या प्रभावित होगी बच्चों की पढ़ाई


अमूमन मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से कराई जा रही परीक्षाओं में अब तक किसी प्रश्न का उत्तर न आने या बाद में हल करने के लिए कुछ छात्र उत्तर पुस्तिका में अंदाज में पन्ने छोड़कर अगला प्रश्न हल करते थे. इससे उन्हें असुविधा होती थी और उत्तर पुस्तिका में जगह भी खराब होती थी.


यह भी पढ़ें- MP Politics: सीएम शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- जो अपनी नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र की सरकार बचाने गए हैं