Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नए साल में पढ़े लिखें बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. सरकारी नौकरी के लिए भटक रहे लोगों को सरकार नए साल पर खुशखबरी देने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की शुरुआत कर दी है. 1,600 से अधिक पदों पर उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती निकाली है, जो कि 36 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नियुक्त किए जाएंगे.


सबसे ज्यादा 200 पद अंग्रेजी विषय में है, लेकिन इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए परीक्षा से पहले उन सभी युवा-युवती को जो इस भर्ती प्रक्रिया में आना चाह रहे हैं उनके लिए इंटरव्यू होगा. पिछली बार प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर ही भर्ती की गई थी, लेकिन इस बार उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रतियोगिता परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर ही होगा.


पांच साल बाद भर्ती प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हुआ है. अभी तक पीएससी ने स्टेट इलिजबिलिटी टेस्ट सेट का नोटिफिकेशन जारी किया है, तब तक  इस भर्ती का विरोध भी शुरु हो गया है. उम्मीदवारों का कहना है कि पीजी के साथ जिनके पास यूजीसी नेट या फिर पीएचडी की क्वालिफिकेशन नहीं है वे सेट का इंतजार कर रहे थे. उम्मीदवारों का कहना ये भी है कि यह भर्ती पांच साल बाद आई है सेट नहीं होने से प्रदेश के उम्मीदवारों को नुकसान होगा. इसलिए पहले सेट और इसका रिजल्ट आने तक आवेदन जमा कराएं. वहीं अभी तक जो इंटरव्यू होगा उसका कोई भी वेटेज क्या है इसे लेकर एग्जाम स्कीम जारी नहीं की गई है. 


कुल कितने पद हैं
इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को लेकर एबीपी न्यूज ने पीएससी के ओएसडी डॉ आर पंचभाई से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ऑफलाइन जो परीक्षा होगी उसका एग्जाम स्कीम जल्दी जारी किया जाएगा. इस बार बदलाव करते हुए इंटरव्यू भी जोड़ा गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए ओएमआर शीट पर भी परीक्षा होगी. हर व्यक्ति को मौका मिलेगा जो नौकरी चाह रहा होगा.


हालांकि, सभी विषयों में कम से कम 40%अंक अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग श्रेणी के परिक्षार्थियों को 10%अंको की छूट मिलेगी और इनके लिए 30%अंक अनिवार्य रहेंगे. वहीं अनारक्षित 554, एससी 153, एसटी 643, ओबीसी 242 और ईडब्ल्यूएस के लिए 77 पद हैं.



ये भी पढ़ें


MP: रिश्वत लेने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक को अदालत ने सुनाई 5 साल की सजा, देना होगा 30,000 रुपये जुर्माना