सीहोर: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) भोपाल का सीहोर परिसर लगातार विवादित होता जा रहा है. कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद हुआ था. परिसर में हनुमान चालिसा पढ़ने पर छात्रों पर जुर्माना लगा दिया गया था.इसके बाद सरकार और विश्वविद्यालय में तनातनी हो गई थी.वहीं अब इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.इससे सीहोर के कोठरी में स्थित इसके परिसर में हड़कंप मच गया.यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुरुआती जांच में क्या मिला है
एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र ने वीआईटी विश्वविद्यालय के हास्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र तनाव में रहता था.उसी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया है.पुलिस ने बताया बिहार के सिवान निवासी नैतिक आनंद पिता नागेंद्र प्रसाद उम्र 21 साल कोठरी वीआइटी यूनिवर्सिटी में एमटेक एंट्रीग्रेटेड फाइव ईयर का कोर्स कर रहा था.अभी वह सेकंड ईयर में था.जानकारी अनुसार बुधवार को वह पौने 12 बजे परीक्षा देकर अपने हास्टल के रूम नंबर 222 में वापस आया. पौने तीन बजे उसके रूम पार्टनर ने आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था. रूम पार्टनर ने काफी दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने इसकी सूचना सुपरवाइजर को दी.गार्ड को सूचना देकर बुलाया गया. सुपरवाइजर और गार्ड ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर नैतिक रस्सी से फंदे पर लटका हुआ मिला.इससे वीआईटी कॉलेज में हड़कंप मच गया.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि नैतिक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. प्रारंभिक जांच में यह जरूर पता चला है कि वह तनाव में रहता था.पुलिस को नैतिक के दोस्त ने बताया कि उसके तीन पेपर अच्छे नहीं गए थे.उसी वजह से वह परेशान रहता था और आत्महत्या करने जैसी बात करता था. नैतिक के पास से सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी सामने आई है.हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, उसका पता नहीं चल पाया है.घटना की जानकारी पाकर एसपी मयंक अवस्थी भी वीआईटी पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें
Raisen News: एबीपी न्यूज़ की खबर का हुआ असर, बीना नदी पर बने माला पुल पर फिर शुरू हुआ यातायात