Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर (Indore) में प्रदेश की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी स्थित है. इसे देवी अहिल्या बाई फल एवं सब्जी मंडी (चौथराम मंडी) (Ahilya Bai Fruit and Vegetable Market) के नाम से जाना जाता है. मंडी में प्रतिदिन प्रदेश के साथ साथ देश के अन्य कई राज्यों से वाहन फल और सब्जियां लेकर आते हैं लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते वाहनों (Traffic Jam) को घंटो कतार में खड़े रहना पड़ता है.
बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग
देवी अहिल्या बाई फल-सब्जी मंडी (चौथराम मंडी) में पार्किंग की इस समस्या को दूर करने के लिए 3 एकड़ भूमि पर 5 मंजिला वाहनों के पार्किंग (Multilevel parking) का प्लान तैयार किया जा रहा है. यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए मंडी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्लान पूरा होने के बाद मल्टीलेवल पार्किंग बनाने में आने वाले खर्च का अनुमानित आंकड़ा पता चलेगा. उसके बाद इस प्रस्ताव को मंडी बोर्ड को भेजा जायेगा और टेंडर जारी किया जायेगा.
जाम से मिलेगी निजात
पार्किंग की व्यवस्था हो जाने के बाद घंटों तक जाम की स्थिति से जहां वाहन चालकों को निजात मिलेगी तो वहीं किसान अपना माल समय पर मंडी में ले जा पाएंगे जिससे उन्हें मंडी लाई गई अपनी सब्जियों और फलों के उचित दाम मिलेंगे. 3 एकड़ भूमि पर 5 मंजिला वाहनों की पार्किंग बनने के बाद मंडी प्रांगण में 5 गुना से अधिक वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो जाएगी.
मंडी सचिव ने क्या बताया
मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि, सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक फल-सब्जियां लेकर आने वाले वाहनों के कारण मंडी प्रांगण में वाहनों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है. इस दौरान निजी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. आज मंडी प्रांगण में 200-300 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है तो वहीं बहुमंजिला पार्किंग व्यवस्था होने के बाद पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इससे निजी वाहनो का भी मंडी प्रांगण में प्रवेश हो पायेगा.