MP Local Polls: सिंगरौली में नगर निगम के चुनाव के लिए है रोचक मुकाबला, मेयर पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने किया है नामांकन
Singrauli News: मध्य प्रदेश के पंचायत व निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयार हैं, इसी बीच एमपी के सिंगरौली में नगर निगम के चुनाव के लिए रोचक मुकाबला होने वाला है.
MP News: मध्य प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है. बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य दलों ने प्रत्याशियों को चुनावी रण के मैदान में उतार दिया है. इसी बीच प्रदेश की उर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली नगर निगम में मेयर कुर्सी के लिए काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां होने वाले मेयर पद के चुनाव के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने ओबीसी समाज से चंद प्रताप विश्वकर्मा को मैदान में उतारा है. हालांकि आकंड़े बताते है कि सिंगरौली नगर निगम में मेयर के चुनाव में ब्राहमण समाज का पलड़ा भारी रहा है , क्योंकि इस समाज के लोग जिस किसी को अपना आशीर्वाद दे दें उसका विजय निश्चित है.
क्योंकि ब्राह्मण समाज के मतदाता नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक है. हालांकि इस बार का चुनावी मुकाबला इसलिए भी रोचक माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कांग्रेस के अरबिंद सिंह चंदेल और आप की रानी अग्रवाल की मतदाताओं में जबरदस्त पकड़ है. इसलिए ऐसे में इस बार का मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है. सिंगरौली में महापौर पद पर पहले आदिवासी महिला कोटे से प्रेमवती खैरवार बीजेपी की महापौर रहीं. अब सिंगरौली नगर निगम में सामान्य (पुरूष) के लिए मेयर पद की कुर्सी आरक्षित हुई है.
सिंगरौली नगर निगम के प्रत्याशियों के राजनीति सफर को देखा जाए तो बीजेपी मेयर उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा 55 वर्ष के हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1990 से बीजेपी पार्टी में मंडल उपाध्यक्ष से की, इसके बाद वह पार्टी में जिला उपाध्यक्ष बने. फिर साल 2000 में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहें और इसके बाद पार्टी के अन्य पदों पर भी अपनी भूमिका निभाते रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी अरबिंद सिंह चंदेल का राजनीतिक सफर कॉलेज से ही शुरू हो गया था, वह छात्र राजनीति में एनएसयूआई के संगठन मंत्री, अध्यक्ष व महामंत्री रहे. इसके बाद युवा कांग्रेस के सचिव बने फिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में महामंत्री से लेकर शहर अध्यक्ष तक का सफर तय किया. समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र से स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई करने वाले अरबिंद सिंह चंदेल का प्रोफेशन अब राजनीति बन गया है. कांग्रेस मेयर उम्मीदवार अरबिंद सिंह चंदेल का कहना है कि अगर मेयर बनते है तो सबसे पहले सब्जी बाजार में बैठकी शुल्क बंद कराएंगे.
कुछ ऐसा है सिंगरौली नगर निगम का जातीय समीकरण
सिंगरौली में कुल मतदाता 204445 हैं जिनमें से पुरूष मतदाता की संख्या 110162 और महिला मतदाताओं की संख्या 94266 है. इसके अलावा अन्य मतदाता 17 हैं. अगर जातीय आधर पर मतदाताओं का आंकड़ा देखें तो यहां ब्राम्हण 37000 मतदाता, साहू 35000 मतदाता, हरिजन 17000 मतदाता, आदिवासी 15000 मतदाता, कुशवाहा 15000 मतदाता, मुस्लिम 12000 मतदाता, क्षत्रिय 10000 मतदाता, वैश्यवार 10000 मतदाता, कुम्हार 7000 मतदाता, केशरवानी 6000 मतदाता, जायसवाल 5000 मतदाता, पाल 5000 मतदाता, विश्वकर्मा 4000 मतदाता, नापित 4000 मतदाता, अग्रवाल 4000 मतदाता, सोनी 4000 मतदाता, मेहतर 2000 मतदाता और अन्य 12000 मतदाता हैं.