ग्वालियर: ग्वालियर (Gwalior)के हजीरा इलाके में 9 साल की एक बच्ची के साथ ज्यादती के बाद बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई. बच्ची के मुंह और सिर को पत्थर से कुचला गया, जिससे उसकी पहचान न हो सके. दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाला मासूम बच्ची का रिश्तेदार ही बताया गया है जो नशे का आदी है. बच्ची का शव यादव धर्मकांटे के समीप शताब्दीपुरम ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा मिला. पुलिस (Police) आरोपी की तलाश में लग गई है. पुलिस की एक टीम मुरैना (Morena) भेजी गई है, आशंका है कि आरोपी मुरैना का रहने वाला है.


पुलिस अधिकारी ने क्या बताया


महाराजपुरा के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि हजीरा स्थित यादव धर्मकांटा के पास रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची 26 जून दोपहर 1 बजे से लापता थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस बच्ची की तलाश लगातार कर रही थी. वह एक जगह सीसीटीवी कैमरे में कल्लू उर्फ कल्ला राठौर के साथ नजर आईं. उन्होंने बताया कि देर रात तक पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


कहां मिला अगवा बच्ची का शव


पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह शताब्दी पुरम ओवरब्रिज के पास पोहा मिल रोड इलाके में रेलवे ट्रैक से सटी झाड़ियों में बच्ची की लाश पड़ी मिली. फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश भार्गव और पुलिस अफसर वहां पहुंचे. प्रथमदृष्टया यह दुष्कर्म और हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया. इसके बाद शव की शिनाख्त हुई और शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया.


इस घटना की सूचना पाकर एसएसपी अमित सांघी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतका बच्ची और आरोपी की शिनाख्त हो गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गईं हैं. आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें


MP Urban Body Election 2022: चुनाव में अब प्रत्याशी पिला सकेंगे शराब, छिंदवाड़ा प्रशासन ने जारी की रेट और ब्रांड की लिस्ट, कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग


MP Politics : महाराष्ट्र संकट पर छलका कमलनाथ का दर्द, कहा- मैं भी मुख्यमंत्री था सौदेबाजी कर सकता था