देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में दिवाली (Diwali 2022) की रात सिगरेट पीने (Smoking) से मना करने पर नाराज पांच युवकों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी की कथित रूप से हत्या कर दी. इस हमले में एक कर्मचारी घायल भी हुआ है. उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन ने उनके आवास को अनधिकृत निर्माण बताते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस हमले में मारा गया कर्मचारी बीत-बचाव करने आया था. 


कहां और कब हुई वारदात


पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार की रात बताया कि भोपाल रोड पर जेतपुरा के समी सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर चाकू घोंपकर हत्या करने की वारदात हुई.पुलिस के अनुसार पांच युवक अपनी कार की टंकी भराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. उनमें से एक ने सिगरेट जला ली, इस पर राहुल सिंह नामक एक कर्मचारी ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए टोका.अधिकारी के मुताबिक इस बात से पांचों नाराज हो गए और वे राहुल से झगड़ा करने लगे. उनके अनुसार, इस बीच एक अन्य कर्मचारी जोहन सिंह राजपूत ने हस्तक्षेप किया, तब पांचों ने दोनों कर्मचारियों पर चाकू से वार कर दिया.


पुलिस का क्या कहना है


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि घायल जोहन की एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि राहुल को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया.चावला ने बताया कि आरोपियों--समीर, फैजान, फिरोज, जफर और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन अब इस मामले के आरोपियों के घर गिराने की तैयारी कर रही है. उसका कहना है कि आरोपियों के घर अनिधिकृत रूप से बने हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में सरकार अपराधियों और बदमाशों के मन में खौफ पैदा करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करती रहती है.


ये भी पढ़ें