मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) के शेख जफर ने आज सनातन (हिंदू) (Hindu) धर्म स्वीकार कर लिया. मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी हुई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता और महामंडलेश्वर स्वामी चितंबरानंद सरस्वती मौजूद थे. धर्म परिवर्तन के बाद शेख जफर शेख चेतन्य सिंह राजपूत के नाम से जाने जाएंगे. धर्म परिवर्तन के बाद शेख जफर ने कहा कि अब वो उन लोगों को प्रोत्साहित करेंगे जो हिंदू धर्म में आना चाहते हैं. 


धर्म परिवर्तन पर किसने क्या कहा


मंदसौर से विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जफर शेख का हिंदू मान्यताओं की तरफ रुझान था. वो नवरात्रि में व्रत भी रखते हैं और मुस्लिम धर्म के अनुयाई होने के बावजूद हिंदू धर्म में आस्था रखते थे. उन्होंने आज हिंदू धर्म को स्वीकार किया है, मैं उनका स्वागत करूंगा. अब यह चेतन्य सिंह राजपूत के नाम से जाने जाएंगे.


महामंडलेश्वर स्वामी चितम्बरानंद सरस्वती ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं है घर वापसी है, भारत में जितने भी मुसलमान हैं. वह मूल रूप से हिंदू थे और परिवर्तित हुए थे. ऐसे में शेख जफर की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है. 


क्या बोले शेख जफर कुरैशी


वहीं शेख जफर ने कहा कि वह हिंदू धर्म अपनाने के बाद खुद को पूर्ण महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रयास करेंगे कि उन जैसे बहुत से लोग घर वापसी की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों को वो प्रोत्साहित करेंगे ताकि वे घर वापसी कर सकें.


यह भी पढ़ें


Itarsi News: 110 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ 3 नाइजीरियन लड़कियां गिरफ्तार, भारत कैसे पहुंची इतनी बड़ी खेप?


Singrauli Festival: स्थापना दिवस पर दीयों से जगमगाया सिंगरौली, राजस्व देने के मामले में प्रदेश में इस नंबर पर है यह जिला