MP Urban Body Election 2022: निर्विरोध चुने गए शाहगंज नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
MP News: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से शाहगंज नगर परिषद के चुनाव में सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है.
Shahganj Nagar Parishad Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विकास के लिए सकारात्मक वातावरण और समरस पंचायतें (Samras Panchayat) बनाने के लिए नागरिकों से आह्वान किया था. इसका असर होता दिख रहा है. प्रदेश में कई पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं. अब नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) के दौरान सीहोर (Sehore) जिले की बुधनी (Budhni) विधानसभा सीट की शाहगंज नगर परिषद (Shahganj Nagar Parishad) प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है.
कहां निर्विरोध चुने गए सभी निगम पार्षद
शाहगंज के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा है कि समरस नगर परिषद बनने से शाहगंज नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप आदर्श नगर बनेगा.
शाहगंज नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों में वार्ड एक से अजय, वार्ड दो से उषा, वार्ड तीन से हसीब खां, वार्ड चार से कन्छेदी, वार्ड पांच से लीला, वार्ड छह से नेहा गौर, वार्ड सात से पूजा केवट, वार्ड आठ से प्रीती, वार्ड नौ से मीना, वार्ड 10 से प्रभा गौर, वार्ड 11 से सुनील कुमार, वार्ड 12 से सोनम, वार्ड 13 से त्रिलोक चंद, वार्ड 14 से चंद्रप्रकाश और वार्ड 15 से रतनलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
ये 33 ग्राम पंचायतें बनीं समरस
बता दें कि इससे पहले विधानसभा की 33 ग्राम पंचायतें समरस बनी हैं. बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. उनमें ग्राम पंचायत मंडावन, चिकली, जैत, वनेटा, खेरी सिलगेंना, कुसुमखेड़ा, पीलीकरार, ऊंचाखेड़ा और तालपुरा शामिल हैं. इसी प्रकार नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं. इन ग्राम पंचायतों में पिपलानी, इटावाकला, चौरसाखेडी, बडनगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी और बोरखेडी शामिल हैं.
इछावर जनपद में ग्राम पंचायत मोयापानी, सारस, गाजीखेड़ी एवं जमोनिया हटेसिंह और आष्टा जनपद में आवलीखेड़ा, अतरालिया और सीहोर जनपद में आमला ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं.
सात जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
बुधनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए. इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना और बकतरा वार्ड शामिल हैं. नसरुल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक पांच इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए.
यह भी पढ़ें- Indore News: कैलाश विजयवर्गीय के एमएलए बेटे आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, विधायक ने पुलिस से की है यह शिकायत