Sehore News: नाग को मारने पर नागिन के बदला लेने की कई फिल्में आपने देखी होंगी, जिसमें नाग को मारने वाले को नागिन आंखों में बसा लेती है और उसकी जान ले लेती है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में भी कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है. यहां कि बुधनी (Budhni) में बदले की आग में नागिन ने नाग को मारने वाले शख्स के बेटे को डंसकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि नागिन के डंसने के बाद बच्चे के चिल्लाने पर परिजन जागे और आनन-फानन में उसे होशंगाबाद (Hoshangabad) के जिला अस्पताल ले गए.


जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ डंसने वाले सांप को परिजनों ने रात में ही मार डाला. फिलहाल रोहित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोशीपुर में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. किशोरी लाल मेहनत मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. नवरात्रि के दौरान गुरुवार सुबह करीब 8 से 9 बजे उनके घर के पास एक सांप निकल आया, जिसे किशोरी लाल और उनके परिजनों ने जान से मार कर फेंक दिया और अपने पूजा-पाठ में लग गए.


24 घंटे अंदर सांप ने काटा


इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रात करीब 2:00 बजे एक दूसरे सांप ने घर में सो रहे किशोरी लाल के 12 साल के बेटे रोहित को डंस लिया. इसके बाद रोहित के चिल्लाने पर सभी लोग जाग गए और आनन-फानन में रोहित को होशंगाबाद के जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया. इस बीच डंसने वाले सांप को को भी परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया.


ये भी पढ़ें-


MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में हो सकती है देर, क्या बोर्ड के इस फैसले से पड़ेगा असर? जानें


Betul News: बैतूल में जल संकट की आशंका पर कलेक्टर का फैसला, 30 जून तक निजी नलकूप खनन पर रोक