Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में आसामाजिक तत्वों द्वारा नए साल में एक जनवरी से लेकर 31 मार्च 2023 तक प्रदेश में शांति भंग करने की गृह विभाग को मिली रिपोर्ट के बाद भोपाल में गृह विभाग अलर्ट हो गया है. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और खुफिया रिपोर्ट के अलर्ट के बीच एनआईए (NIA) अब सक्रिय हो गई है. पूरे प्रदेश में अब एनआईए नजर रख रहा है. इसके साथ ही एनआईए ने मध्य प्रदेश में अब अपना स्थाई ठिकाना भी बना लिया है.
राजधानी भोपाल में एनआईए का थाना खोलने को लेकर गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. भोपाल से पूरे मध्य प्रदेश में एनआईए थाना का कार्यक्षेत्र रहेगा. प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश पुलिस से 50 अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे. फिलहाल, अभी ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट बिल्डिंग दी गई है. स्थायी ठिकाना मिलने तक यह थाना यहीं काम करेगा. बता दें कि बीते 13 मार्च को जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकी पकड़े गए थे. इसके बाद से ही एजेंसी ने भोपाल में स्थाई ठिकाना बना लिया था.
एक जनवरी से 31 मार्च तक अंदेशा
गृह विभाग को मिले इनपुट में बताया गया है कि आसामजिक तत्व मध्य प्रदेश में एक जनवरी से लेकर 31 मार्च तक अशांति फैला सकते हैं. इसलिए गृह विभाग ने एमपी के कलेक्टर्स और एसपी को आदेश जारी कर सख्ती और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. एक जनवरी से 31 मार्च तक विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. शांति भंग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ एनएसए के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों को जिला बदर किया जाएगा. वहीं इस पुलिस थाने का नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा. भोपाल में इस थाने की स्थापना से एनआईए और मध्य प्रदेश पुलिस को तालमेल बेहतर बनाने के साथ ही राज्य में अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी.