MP News: नर्मदा के किनारे विकसित होंगे नगर वाटिका और 14 नगर वन, इन जिलों को होगा फायदा?
Oxygen Bank : प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सिंगरौली और रतलाम जिलों में जमीन को लेकर कुछ परेशानी आ रही है. देवास, भोपाल, ग्वालियर और सागर जिलों में नगर वन विकसित किए जा रहे हैं.
MP Green India Mission : मध्य प्रदेश सरकार ग्रीन इंडिया मिशन के तहत प्रदेश के आठ जिलों में नर्मदा किनारे 14 नगर वन और एक नगर वाटिका विकसित करेगी.राज्य की बढ़ती आबादी और क्लाइमेट चेंज के असर को कम करने के लिए विकसित किये जा रहे ये नगर वन शहरों के लिए ऑक्सीजन बैंक का काम करेंगे.
लगाए जाएंगे अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे
नगर वनों और नगर वाटिका में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगे. इन्हें अगले पांच साल में विकसित करने की योजना है.सबसे ज्यादा सात नगर वन खरगोन जिले में विकसित किए जाएंगे. यहां लोग प्रकृति का आनंद तो लेंगे ही, उनकी सेहत भी संवर जाएगी.वन विभाग ने इसके लिए जगह चिन्हित भी कर ली है. नगर वन और वाटिका तीन एकड़ से 50 हेक्टेयर भूमि पर तैयार किए जाएंगे. इसमें पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया जा रहा है.
चार जिलों में जमीन न मिलने से अटका है काम
प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सिंगरौली और रतलाम जिलों में जमीन को लेकर कुछ परेशानी है. देवास, भोपाल, ग्वालियर और सागर में नगर वन विकसित किए जा रहे हैं. इंदौर में देवगुराडिय़ा पहाड़ी पर 100 हेक्टेयर में नगर वन विकसित किया जाएगा. इसके लिए 58 लाख रुपये स्वीकृत किए गए गए हैं. नर्मदापुर में 13 हेक्टेयर में 52 लाख से नर्मदा हर्बल पार्क तैयार किया जाएगा.
ऑक्सीजन बैंक का काम करेंगे ये शहर
ग्रीन इंडिया मिशन के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एसपी शर्मा के अनुसार, प्रदेश में 14 नगर वन और एक नगर वाटिका विकसित की जाएगी.नर्मदा नदी किनारे प्रदेश के आठ जिलों में 406.30 हेक्टेयर में 16.20 करोड़ से ये काम होगा.ये नगर वन शहर के लिए ऑक्सीजन बैंक का काम करेंगे.
देश भर में तैयार किये जाएंगे 200 नगर वन
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देशभर में 200 नगर वन तैयार करने की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश ग्रीन इंडिया मिशन ने पहले फेज में भोपाल के कालियासोत और ग्वालियर में नगर वन विकसित करने की योजना बनाई.भोपाल के लिए दो करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. इसके बाद नौ नगर वन तैयार करने की योजना बनाई गई. केन्द्र से इस योजना में 34.32 करोड़ का फंड स्वीकृत किया गया है. इसमें वॉकिंग और जॉगिंग ट्रेक बनाए जाएंगे. योग के लिए स्थान उपलब्ध रहेगा. इस पर कारपेट ग्रास लगाई जाएगी. लोगों को पेड़,पौधों और वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी देने की भी व्यवस्था की जाएगी.