मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दलित पर अत्याचार करने और गुना में राजू पाल की हत्या करने वाले आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का एलान हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों घटनाओं में आरोपियों के अवैध घर और प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाने के निर्देश स्थानीय जिला प्रशासन को दे दिए हैं.


नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम वरखाड़ी में दो दलित युवकों के साथ हुई घटना के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी वकील खान को छोड़कर शेष आरोपी अजमत खान, आरिफ, शाहिद, इस्लाम खान आदि को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 


जानें क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते अनुज और संतोष के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें जूतों की माला पहनाई थी. इसके अलावा उनके शरीर पर मल भी डाल दिया था. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नरवर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है. दोनों दलित युवको पर अत्याचार करने वाले आरोपियों के मकान और अन्य अवैध प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलाने की घोषणा कर दी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को मध्यप्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा की घोषणा के बाद गुरूवार को बुलडोजर वरखाड़ी गांव के लिए निकल गया था.


गुना में हुई हत्या के पांच आरोपी पर कार्रवाई


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना में राजू की नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में लिप्त इसहाक, एहसास, अशफाक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गृह मंत्री के मुताबिक इस मामले में भी अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं. गुना में भी बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर प्रहार करेगा.


कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ


पिछले दिनों डिंडोरी अलीराजपुर और ग्वालियर में कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई विवाद की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ है. कांग्रेस में अलग-अलग गुट पनप रहे बड़े नेता ही नहीं बल्कि छोटे छोटे कार्यकर्ता भी आपस में झगड़ रहे हैं.