MP Politics: 'मध्य प्रदेश में विपक्ष के लायक भी नहीं रहेगी कांग्रेस', नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा
MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से जातिगत राजनीति करती आई है और उसका दुष्परिणाम कांग्रेस भोग भी रही है.
MP Politics: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि जैसी स्थिति कांग्रेस की दिल्ली बनी है, ठीक वैसी ही स्थिति कांग्रेस की मध्य प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनावों में होने वाली है. मीडिया को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस केंद्र और राज्य में सरकार बनाने का सपना देख रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस केंद्र की तरह विपक्ष का नेता बनाने लायक नहीं रहेगी. ऐसे सपनों में विचरण करती है कांग्रेस तो हमें क्या दिक्कत है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी कहा था, अभी भी कह रहा हूं कि कांग्रेस का दिल्ली में 10 सालों में नेता प्रतिपक्ष नहीं बना, यही हाल मध्य प्रदेश में होगा. आने वाले चुनावों में मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष बनाने लायक लोग नहीं आएंगे.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा मप्र में विपक्ष के लायक भी नहीं रहेगी कांग्रेस @ABPNews @abplive pic.twitter.com/G0Jnlsqque
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 4, 2023
'जातिगत राजनीति करती है कांग्रेस'
मीडिया द्वारा गृहमंत्री से कांग्रेस के प्रभावशाली लोगों की सूची बनाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जातिगत राजनीति करती आई है और उसका दुष्परिणाम कांग्रेस भोग भी रही है. इस तरह की जातिगत राजनीति से कुछ होने वाला नहीं है. काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है, बार-बार नहीं चढ़ती.
धर्मांतरण पर कही ये बात
वहीं धर्मांतरण के सवालों का जबाव देते हुए प्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धर्मांतरण का विषय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. राज्य सरकार अवैध धर्मांतरण न हो इसके लिए कटिबद्ध है. हम अपने पक्ष को मजबूती क साथ में सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे. संभवत: सात तारीख को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें