MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- पटेरिया को ऐसे बयानों की आदत, पीएम पर दिए गए विवादित बयान के लिए माफी मांगे कांग्रेस
MP News : नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी की नहीं, बल्कि इतालवी कांग्रेस है. वर्तमान कांग्रेस पर मुसोलिनी की संस्कृति हावी है.
MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता राजा पटेरिया बुरी तरह फंस गए हैं. दमोह पुलिस ने मंगलवार तड़के उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. कांग्रेस ने पटेरिया के पीएम वाले बयान से किनारा करते हुए अपने नेता खिलाफ नोटिस जारी किया है.
वहीं, मंगलवार को शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस के बड़बोले नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता पटेरिया आदतन ऐसा करते हैं. यही वजह है कि राजा पटेरिया के खिलाफ लोगों को हिंसा के उकसाने के लिए आजीवन कारावास, धारा 115 और 117 के तरह कैपिटल पनिशमेंट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को एमपी पुलिस ने दमोह के हटा से गिरफ्तार किया है. पटेरिया इस समय पवई में पुलिस कस्टडी में हैं. ताजा अपडेट यह है कि दमोह पुलिस आज पटेरिया को अदालत में पेश करेगी. राजा पटेरिया के खिलाफ IPC की धारा 115, 117, 451, 504, 505, 506 और 153b जोड़ा गया है. ये गैर-जमानती धाराएं हैं. यह एक गंभीर मसला है. पटेरिया को जमानत मिलना या न मिलना अदालत पर निर्भर है. उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस से माफी की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान निंदनीय है.
सोनिया भी पीएम को बता चुकी हैं मौत का सौदागर
एमपी सरकार में गृह मंत्री का कहना है कि इससे पहले भी कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर चुके हैं. सोनिया गांधी उन्हें 'मौत का सौदागर' कहती हैं. उन्हें भला बुरा कहने वाले स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत सिंह कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी की नहीं, बल्कि इतालवी कांग्रेस है. वर्तमान कांग्रेस में मुसोलिनी संस्कृति हावी है.
हत्या से मेरा मतलब पीएम की हार था
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो." हालांकि, ट्विटर पर वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ता देख राजा पटेरिया सफाई पेश कर चुके हैं. वह अपनी सफाई में वीडियो में शामिल हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं हत्या शब्द प्रयोग करने के पीछे मेरा मतलब पीएम की हार था.
यह भी पढ़ें : MP News: राजा पटेरिया के विवादित बोल से कांग्रेस ने किया किनारा, जानें- अपने नेता के बयान पर क्या बोली पार्टी?