MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देना महंगा पड़ गया. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेस पर राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पन्ना के पवई थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल, राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.  


'ये फासीवादी मानसिकता'
वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि ये फासीवादी मानसिकता वाला बयान है. मिश्रा ने ये भी कहा, "कांग्रेस अब महात्मा गांधी वाली कांग्रेस पार्टी नहीं रही है, ये इटली की कांग्रेस बन गई है और सिर्फ इसी मुद्दे की क्यों बात की जाए.. एक महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताया. सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर बताया." 


राजा पटेरिया के बयान ने पकड़ा तूल 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर राजा पटेरिया का जो एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह चुनाव जीतने की और प्रधानमंत्री मोदी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पटेरिया कार्यकर्ताओं उत्साहवर्धन नहीं बल्कि उन्हें भड़का रहे हैं. पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो." 


ट्विटर पर वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ता देख राजा पटेरिया ने सफाई पेश की थी. वह अपनी सफाई में वीडियो में शामिल हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं हत्या शब्द प्रयोग करने के पीछे मेरा मतलब हार से था.


पटेरिया का बयान कांग्रेस का असली चेहरा 
राजा पटेरिया का ट्विटर पर वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने पटेरिया पर पलटवार किया था. बीजेपी नेता सिसोदिया ने कहा, "पटेरिया का बयान ही भारतीय नेशनल कांग्रेस का असली चेहरा है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पीएम मोदी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं."


‘संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’, कांग्रेस के पूर्व MLA राजा पटेरिया के बयान से भारी बवाल, अब दी ये सफाई