Madhya Pradesh News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान का पलटवार किया था, वहीं अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उदयनिधि पर निशाना साधा है. उन्होंने उदयनिधि को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थक बताया है. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा है.


सतना में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर कहा, "अब उदयनिधि स्टालिन को लेकर क्या कहें अब तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने भी कुछ बोल दिया है. राहुल गांधी पहले ही हिंदु और हिंदुत्व पर सवाल उठा चुके हैं... यह सब टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक लोग हैं, यही इनका छिपा हुआ उद्देश्य है, उसी की तरफ ये धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और सनातन को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं."


सीएम शिवराज ने भी आड़े हाथों लिया
शिवराज सिंह चौहान ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया था. सीएम ने कहा था कि "सनातन धर्म के बारे में जो कुछ स्टालिन ने कहा और उसके बाद विपक्षी गठबंधन के नेता इस बयान का समर्थन कर रहे हैं. सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस के साथ की जा रही है और इसको खत्म कर देना चाहिए. उसके बाद वेणुगोपाल कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी है."


यही नहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, "उदयनिधि के बयान को मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सही ठहराया. मैं सोनिया गांधी और राहुल से पूछना चाहता हूं क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म और हिंदुत्व के खिलाफ इतनी नफरत है."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: चुनावी साल में CM शिवराज का एक और बड़ा फैसला, मैहर को जिला बनाने का किया एलान