MP News: भारत जोड़ो यात्रा के तहत फिल्म अभिनेता कमल हसन को अपने इंटरव्यू में राहुल गांधी ने इस देश में खादी की जरूरत बताते हुए बयान दिया है. इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद विदेशी टी-शर्ट पहनकर खादी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्हें अगर खादी से इतना प्रेम है तो कम से कम वे खुद भी खादी पहन लेते. 


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के खादी को लेकर दिए बयान पर कहा कि राहुल गांधी का आडबंर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने प्लान के मुताबिक इंटरव्यू को वायरल करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी को खादी से इतना प्रेम है तो जब वे इंटरव्यू दे रहे थे, तब तो कम से कम उन्हें खादी पहन लेना थी. 


खादी को लेकर दिया था बयान
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत फिल्म अभिनेता कमल हसन का राहुल गांधी से इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी ने देश में खादी बढ़ाने की जरूरत को बताते हुए खादी को लेकर कई बड़ी बातें की है. 


'पीएम के आह्वान पर सवा लाख करोड़ की खादी बिकी'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब खादी को लेकर आह्वान किया था, उस समय सवा लाख करोड़ रुपये की खादी देश में बिक गई थी. यह आंकड़ा आजादी के बाद से अभी तक खरीदी गई खादी से भी अधिक है. 


'राहुल गांधी की बढ़ रही लोकप्रियता से परेशान है बीजेपी'
वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से पूरा देश राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा हो गया है. इसी वजह से बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है. राहुल गांधी की लोकप्रियता से परेशान बीजेपी उन पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. राहुल गांधी ने खादी को लेकर जो बयान दिया है उससे भी बीजेपी दुखी है. राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. यह बयान भी बीजेपी को गले नहीं उतर रहा है, इसीलिए उन पर झूठे हमले किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Bhopal News: उमा भारती पर कांग्रेस की विभा पटेल का पलटवार, कहा- अपने नेताओं को दें सलाह