MP Politics: 'कमलनाथ ने पूरी कांग्रेस को बैठा दिया, अब वो खड़े होने लायक नहीं बचे' जानिए नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कही ये बात?
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी जनता के बीच जाते नहीं है, लेकिन चुनाव आते ही जनता के बीच जाना है. ये सब उन्हें याद आने लगता है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) पर तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने बैठक कर करके पूरी कांग्रेस बैठा दी है कि अब वह खड़ी होने लायक बची ही नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी जनता के बीच जाते नहीं है, लेकिन चुनाव आते ही जनता के बीच जाना है ये सब याद आने लगता है. ये तय मानकर चलिए कि इनका कुछ नहीं होने वाला है.
'अपमान यात्रा पर चल रहे हैं कमलनाथ'
वहीं कुछ दिनों पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस में आपसी खींचतान का सिलसिला बरकरार है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ यहां कांग्रेसी नेताओं के आगे हाथ जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवाड़ में अरुण यादव का कमलनाथ ने अपमान किया और विंध्य में अजय सिंह का अपमान हुआ. ये कैसे हाथ जोड़ रहे हैं समझ ही नहीं आ रहा है. राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और कमलनाथ अपमान यात्रा पर चले जा रहे हैं.
कमलनाथ ने आज भी बुलाई है बैठक
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाई है. इसमें कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के प्रमुखों और पदाधिकारिओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम के गठन से लेकर संगठन कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही साथ बीते वर्षों में विभिन्न प्रकोष्ठ के द्वारा किए गए कामकाज का ब्यौरा भी मांगा जाएगा. कमलनाथ आज 'मिले कदम-जुड़े वतन यात्रा'को हरी झंडी भी दिखाएंगे.