Indore News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान मामले पर आतंकी संगठन अलकायदा (Terrorist Organisation Al Qaeda) ने भारत से बदला लेने की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, और उत्तर प्रदेश को दहलाने की धमकी दी है. इस पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आतंकी संगठन की धमकी का जवाब दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी कि अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा.


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इंदौर पहुंचे थे. वहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने आतंकी सगंठन अलकायदा धमकी के सवाल पर कहा, ''देश में कोई भी आतंकी संगठन...चाहे वह अलकायदा हो...अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा, कायदे से अलग जाएगा तो फायदे से जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नेतृत्व है, कोई भी आतंकी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नामो निशान मिट जाता है, देश के ऊपर हमला करने की सोचना नहीं, मोदी जी विराजमान हैं पीएम की कुर्सी पर.'' 


यह भी पढ़ें- MP Pre Monsoon Update: मध्य प्रदेश में अभी और सताएगी गर्मी, इस तारीख से शुरू हो सकती है प्री मानसून बारिश


कोरोना के बढ़ते मामलों पर यह बोले गृहमंत्री


कोरोना के मामले बढ़ने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर पूरी निगाह बनाए हुए हैं. किसी भी कीमत पर कोविड-19 को प्रदेश में पैर पसारने नहीं दिया जाएगा. यही संकल्प लेकर आए हैं. कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन साथ में है. मोदी जी का सफल प्रयास था कोरोना से लड़ने का, उसने हमें हिम्मत भी दी है.''


यह भी पढ़ें- MP Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव में उमा भारती की बहू ने की दावेदारी, पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी से की यह अपील