Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता कल यानि 12 दिसंबर से शुरु होगी. 13 दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर के 200 घोड़ों की रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा. नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट के लिए देशभर से लगभग 215 घोड़े भोपाल लाए गए हैं. टूर्नामेंट के लिए लाए गए सभी घोड़े टॉप क्लास के हैं, इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 90 लाख रुपये तक है. यह टूर्नामेंट मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी में होने जा रही है. यह अकादमी लगभग 25 एकड़ में फैली हुई है. इन घोड़ों के लिए भोपाल में अस्थाई टेंट बनाए गए हैं.
नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट में चार इवेंट होंगे. इन चारों इवेंट के लिए अलग-अलग घोड़े होंगे. सबसे पहले ड्रेसाज होगी. इसके बाद फिर शो जंपिंग के मुकाबले होंगे. इसके बाद टेंट पैंगिंग और आखिरी में क्रॉसकंट्री होगा. वहीं जानकार बताते हैं कि चारों इवेंट के घोड़े अलग-अलग होगे, साथ ही सभी को इवेंट के हिसाब से ट्रेंड किया गया, है. इसमें कई ऊंचे और लंबे घोड़े हैं, जो क्रॉसकंट्री और शो जंपिंग के हैं, जबकि ड्रेसाज और टेंट पैंगिंग के घोड़े अमूमन कम हाइट के होते हैं.
इन जगहों से आए हैं घोड़े
नेशनल जूनियर घुड़सवारी टूर्नामेंट के लिए कोयम्बटूर, पुड्डुचेरी, जयपुर, मैसूर, बेंगलुरू, दिल्ली, सागर, हैदराबाद, लखनऊ से घोड़े आए हैं. वहीं टूर्नामेंट में चार इवेंट में कुल 75 मेडल हैं, जिनमें 25 गोल्ड, इतने ही सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हैं. मध्य प्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही घुड़सवारी अकादमी में 32 घोड़े हैं. इस अकादमी में भी एक घोड़ा 63 लाख रुपये का है, जो जर्मनी से खरीदा गया था. जबकि आयरलैंड से खरीदे गए दो घोड़े 50 और 40 लाख रुपये के है. यह तीनों फिलहाल आयरलैंड में ही हैं, जहां अकादमी के घुड़सवार घोड़ों की देखरेख कर रहे हैं.