Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रविवार को कम से कम तीन राज्यों में वांछित 12 लाख रुपये का इनामी एक नक्सलवादी (Naxalite) मारा गया. पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय सिंह ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रूपझर थाना क्षेत्र के हर्रा टोला जंगल में तलाशी अभियान चला रही पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की सुबह को मुठभेड़ हुई.


महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वांछित था नक्सली


उन्होंने कहा कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने गोलियां चलाई जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. सिंह ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान भोरमदेव दलम के सदस्य रूपेश उर्फ होगा के रूप में हुई है. उनके अनुसार उस पर 12 लाख रुपये का इनाम था और वह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा वांछित था.


करीब दो सप्ताह पहले मंडला-बालाघाट की सीमा पर हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर किया था. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक जीआरबी, केबी डिवीजन की समन्वय टीम का प्रभारी गणेश मरावी व दूसरा भोरमदेव कमेटी पीएल-2 का एसीएम कमांडर राजेश था. हालांकि इस मुठभेड़ में एक नक्सली महिला बच निकलने में कामयाब रही थी. मुठभेड़ में मारा गया राजेश  झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टरमाइंड हिडमा के साथ भी काम कर चुका है. इन दोनों नक्सलियों पर 43 लाख रुपए का इनाम था. वहीं पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि जंगल में पुलिस नक्सलियों की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.


दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
वहीं मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस का खबरी होने के शक के चलते एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया और उसके शब को मालेवाली चौक इलाके में फेंक दिया. मृतक की पहचान जयराम कश्यप के रूप में हुई थी. दो दिन पहले कचनार जाते समय रास्ते में उसका नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था.


यह भी पढ़ें:


MP News: मदरसों के कोर्स मैटेरियाल की जांच करवा सकती है मध्य प्रदेश सरकार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दिए संकेत