Neemuch Mob Lynching Case: नीमच में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या मामले के आरोपी को 18 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार की शाम मनासा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. शव की पहचान के लिए मनासा पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया. नाम पता चल जाने के बाद परिजनों को सूचित किया गया. अज्ञात शव की पहचान 65 वर्षीय भंवर लाल पिता शांतीलाल जाति जैन ग्राम सरसी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के रूप में हुई.


मॉब लिंचिंग के आरोपी की राजस्थान में होने की मिली सूचना 


बुजुर्ग सोमवार को चित्तौड़ से परिवार से अलग होकर गुम हो गये थे. घटना के संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में भंवरलाल जैन की एक व्यक्ति पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा था. जांच करने पर पाया गया कि मृतक भंवर लाल जैन को मनासा निवासी दिनेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह पीट रहा है. बाद में बुजुर्ग शख्स का शव पाया गया. मृतक के परिजन राजेश उर्फ पप्पू पिता शांति लाल जैन की रिपोर्ट पर दिनेश कुशवाह के खिलाफ 302 और 304 का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी दिनेश कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. कल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजस्थान के भवानीमंडी में है.


Bhopal News: बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल या SMS कर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, शिकायत दर्ज


कई जगहों पर दबिश के बाद 18 घंटे में पकड़ा गया दिनेश


नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भीलवाड़ा, भवानीमंडी, रामपुरा और संभावित स्थानों पर अलग-अलग दिशा में टीमें रवाना की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी. आखिरकार पुलिस की कोशिश रंग लाई और आरोपी दिनेश कुशवाह को आज पकड़ लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज होने से 24 घंटे की अवधि के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जैन समुदाय के बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को पुलिस कल अदालत में पेश करेगी. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे की तफ्तीश की जाएगी. 


Shahdol News: छत्तीसगढ़ से भटका हाथियों का झुंड MP आया, गांव में सो रहे दंपति पर किया हमला, महिला की मौत