Neemuch Accident: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार (27 मई) को सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक कार द्वारा जबरदस्त टक्कर मारने की घटना सामने आई है. इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 5 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. इस पूरे घटना की जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस ने दी है.
हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह मौसम ठंडा होने के चलते ड्राइवर को गाड़ी चलते समय नींद लग गई. जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई मंदसौर की तरफ से आ रही वैन रुपावास के नजदीक रोड के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी. घटना में देवरी खवासा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
महाकाल का दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर
नीमच जिले के मनसा थाना प्रभारी आर. सी. डांगी ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि घटना मनासा से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम रूपावास में सुबह लगभग पौने पांच बजे हुई. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त कार में सवार ये लोग उज्जैन से महाकाल के दर्शन करके अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच कार ड्राइवर को नींद आने की वजह से सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हुई.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप पाटीदार (40), सुशीला पाटीदार (65) एवं जयन्ता (35) के रूप में की गई है. ये तीनों नीमच जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे.उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार चालक सहित पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, सभी घायलों को नियमित जिला अस्पताल लाया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: MP News: जमीन के लालच में बेटे ने बाप को पीट-पीटकर कर मार डाला, झाड़ियों में फेंका शव