New Domestic Cargo In Indore: कोविड-19 के समय में देखी गई डोमेस्टिक कार्गो (Domestic Cargo) में खामियों के चलते नया डोमेस्टिक कार्गो बनाने की कवायद तेज हो चुकी है जिसके लिए सांसद ने एयरपोर्ट का दौरा कर जायजा लिया है. दरअसल इंदौर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिसके लिए सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalvani) ने सोमवार को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पर बनने वाले नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal) के लिए निरीक्षण किया जिससे कारोबार को गति मिलेगी.


एयरपोर्ट पर नए डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है. जिसमें 17,100 स्क्वायर मीटर एरिया में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेगी. 62,000 मेट्रिक टन से भी ज्यादा की सालाना क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल से इंदौर (Indore) और आसपास के क्षेत्रों से सामान की आवाजाही सुगम हो सकेगी. इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो (Perishable Cargo) पर भी काम चल रहा है.




डॉमेस्टिक कार्गो के विस्तार से कारोबारियों को सहूलियत
300 स्क्वायर मीटर एरिया में बन रही इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी और अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना आसान हो जाएगा. पेरिशेबल कार्गो की सालाना क्षमता करीब 5475 मेट्रिक टन होगी. इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट पर चल रहे इन कार्यों का निरीक्षण किया और और कहा कि डॉमेस्टिक कार्गो के विस्तार से इंदौर के कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी और बाहर सामान भेजना सुगम होगा. साथ ही वर्तमान क्षमता से करीब 3 गुना की क्षमता वाला यह नया कार्गो टर्मिनल होगा और पेरिशेबल कार्गो के बनने से किसानों को भी लाभ होगा और उनकी आय बढ़ सकेगी.




गौरतलब है की कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के बीच सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर को एयर कार्गो के मामले में आगे बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था जो कि अब जल्द बनकर तैयार होने की ओर है.


ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर तरह-तरह की पिचाकिरियों से सजे बाजार, जमकर बिक रहे हैं पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल,राहुल के मुखौटे