Electricity Connection Now More Expensive In MP: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के जेब पर अब और बोझ बढ़ेगा क्योंकि नया बिजली कनेक्शन लेना और महंगा हो गया है. कई सर्विसेज के चार्ज भी बढाए गए हैं. बिजली कंपनियों की मांग पर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने दामों में बढ़ोतरी की हरी झंडी दी है. कंपनियों ने बिजली के नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग, नाम परिवर्तन जैसी सुविधाओं का शुल्क 70 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ाई गई नई दरों को लागू भी कर दिया गया है.


बता दें कि राज्य की तीनों बिजली कंपनियों की ओर से पिछले साल जुलाई में नियामक आयोग के समक्ष नई दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था. कंपनियों के इस प्रस्ताव पर लोगों की आपत्तियों की सुनवाई पिछले साल 5 जुलाई को की गई थी. शुल्क बढ़ाने को लेकर 31 मई 2022 को नोटिफिकेशन जारी हुआ. नियामक आयोग ने कंपनियों के प्रस्ताव को मानते हुए एक जून से सभी बिजली सुविधाओं का शुल्क बढ़ा दिया है.


पहले से महंगी है मध्य प्रदेश में बिजली


बिजली मामलों के जानकार और रिटायर इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, बिजली कंपनी ने थोक प्राइस इंडेक्स और कंज्यूमर इंडेक्स का हवाला देते हुए बढ़ोतरी की है. यह तय मानक के खिलाफ है. प्रदेश में वैसे ही दूसरे सीमावर्ती राज्यों से महंगी बिजली दी जा रही है. अब शुल्क बढ़ाकर नियामक आयोग ने कंपनियों की मनमानी को और छूट दे दी है.


जाने कितनी हुई बढ़ोतरी


3 किलो वॉट सिंगल फेस घरेलू कनेक्शन पहले 600 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसके लिए 1020 रुपये चुकाने होंगे. 5 किलो वॉट थ्री फेस घरेलू कनेक्शन पहले 1800 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए 3000 रुपये देने होंगे. 10 किलो वॉट थ्री फेस घरेलू कनेक्शन के अभी 4800 रुपये लगते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें- बैंक से सवा करोड़ के घोटाले के आरोप में पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा गिरफ्तार, ये है पूरा मामला


3 किलो वॉट सिंगल फेस व्यावसायिक कनेक्शन को 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है. पांच किलो वॉट थ्री फेस व्यावसायिक कनेक्शन को 2700 रुपये से बढ़ाकर 4530 रुपये कर दिया गया है. 10 किलो वॉट थ्री फेस व्यावसायिक कनेक्शन को 7200 रुपये से बढ़ाकर 12080 रुपये कर दिया गया है. 25 किलो वॉट थ्री फेस व्यावसायिक कनेक्शन को 40,950 रुपये से बढ़ाकर 68,960 रुपये कर दिया गया है. 50 किलो वॉट थ्री फेस व्यावसायिक कनेक्शन को 1,34,700 रुपये से बढ़ाकर 2,26,500 रुपये कर दिया गया है.


वहीं, एचटी कंज्यूमर प्रति किलो वॉट एम्पियर को 750 रुपये से बढ़ाकर 1260 रुपये किया गया है. मीटर टेस्टिंग सिंगल फेस 50 से 80 और मीटर टेस्टिंग थ्री फेस 100 से 170 रुपये किया गया है. नाम परिवर्तन एलटी के लिए 100 रुपये से बढ़ाकर 170 रुपये और एचटी के लिए 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,360 रुपये किया गया है.


यह भी पढ़ें- Ujjain News: महाकाल मंदिर के आसपास अब किन्नरों के दुर्व्यवहार पर लगेगी लगाम, प्रशासन ने की यह खास तैयारी