Ujjain Master Plan: धार्मिक नगरी उज्जैन का नया मास्टर प्लान आ गया है. यह मास्टर प्लान पिछले लंबे समय से सरकार के पास लंबित था. उज्जैन कलेक्टर ने राष्ट्रगान को लागू किए जाने की पुष्टि कर दी है. इसके बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि उज्जैन के विकास को लेकर और भी बड़े कार्य किए जाएंगे.


किसी भी शहर का मास्टर प्लान उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. यही वजह है कि उज्जैन के नए मास्टर प्लान को लेकर कई बार मुख्यमंत्री के कानों तक बात पहुंची. आखिरकार नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर नया मास्टर प्लान लागू करने के निर्देश हो गए हैं. सरकार की ओर से नया मास्टर प्लान लागू कर दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नया मास्टर प्लान लागू होने के आदेश पहुंच चुके हैं. 


इसके बाद अब मास्टर प्लान का संपूर्ण डाटा भी उज्जैन आ रहा है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के विकास को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इसी के चलते महाकाल लोग के दूसरे चरण के निर्माण कार्य को भी 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश मिले हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक नया मास्टर प्लान लागू होने के बाद उज्जैन के विकास को लेकर और भी कई कार्य हो सकेंगे. मास्टर प्लान की वजह से विकास कार्य लंबित थे.


नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने भी उठा था मुद्दा
धार्मिक नगरी उज्जैन के मास्टर प्लान को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने भी कई बार मुद्दा उठ चुका था. शहर के लोग चाहते थे कि सिंगल्स के पहले नया मास्टर प्लान लागू होने से लोगों को विकास कार्यों की दिशा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन और स्थानीय नगर निगम द्वारा भी विकास कार्यों को लेकर अनुमति दी जा सकेगी. नगरीय प्रशासन मंत्री ने भी पूर्व में जल्द ही नया मास्टर प्लान आने के संकेत दिए थे.


आदेश होते ही नया मास्टर प्लान उज्जैन में लागू- कलेक्टर
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि भोपाल से नया मास्टर प्लान लागू करने के आदेश आ चुके हैं. जैसे ही आदेश जारी होते हैं वैसे ही नया मास्टर प्लान लागू हो जाता है. अब नए मास्टर प्लान को लेकर जो भी रिपोर्ट यहां से भेजी गई थी, उसके मुताबिक पूरा नक्शा और डिटेल जल्दी आ जाएगी, जिसके बाद नया मास्टर प्लान के चलते विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


MP News: चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो करना होगा ये काम, इलेक्शन कमीशन ने शुरू की तैयारियां