Jabalpur News: जबलपुर में लड़कियां भी चाकू लेकर घूम रही हैं. पुलिस ने इंजीनियरिंग की छात्रा को चाइनीज चाकू के साथ पकड़ा है. चेकिंग के दौरान रामपुर इलाके से पकड़ी गई छात्रा ने पूछताछ में पुलिस के सामने चौंकानेवाले खुलासे किए. उसने बताया कि अन्य लड़कियां भी ऑनलाइन चाइनीज चाकू का ऑर्डर कर रही हैं. निजी इंजीनियरिंग में पढ़नेवाली 20 वर्षीय छात्रा ने खुद की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन चाइनीज चाकू खरीदने की बात कही. गोरखपुर पुलिस 17 नवंबर की रात चाकूबाजों को चेक करने के लिए पुलिस अभियान चला रही थी.
चेकिंग में छात्रा के बैग से निकला चाइनीज चाकू
पुलिस ने बताया कि एक युवती को गोरखपुर पुलिस ने रामपुर चौक इलाके में चेक करने के लिए रोका. बैग की तलाशी के दौरान चायनीज चाकू मिला. पूछताछ में युवती ने मंडवा बस्ती में रहने की बात कही. उसका कहना है कि आपराधिक घटनाओं से बदनाम मंडवा बस्ती में सुरक्षा के लिए चाकू रखना पड़ता है. पुलिस युवती को थाने लाकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया. बाद में अभिभावकों को बुलाकर हिदायत देते हुए थाने से युवती को जमानत दे दी गई.
ऑनलाइन चाइनीज चाकू मंगाने का बढ़ा ट्रेंड
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में चाकूबाजी की बढ़ रही वारदातों के बीच ऑनलाइन पोर्टल से शहर में चायनीज चाकू मंगवाने वालों का ब्यौरा निकलवाया गया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर जिले में करीब 3 हजार चायनीज चाकू ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इसकी थानेवार सूची भेजकर चेक करने का अभियान चलाया जा रहा है और चायनीज चाकू की जब्ती की जा रही है.
UP Election 2022: क्या यूपी में बीजेपी की नैय्या पार लगाएंगे निषाद ? जानिए निषादों की क्या है मांग