(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: इंदौर में लूट की इन वारदातों से फैली सनसनी, इस तरीके से लोगों को शिकार बना रहे हैं लुटेरे
Indore News: इंदौर में लूटेरों का कार सवार लोगों को लूटने का नया तरीका, इस तरह से शहर में तीन कार सवारों को बनाया जा चुका है शिकार, मामले सुलझाने में जुटी हैं पुलिस की पांच टीमें.
Indore News: इंदौर शहर (Indore City) में कार सवार लोगों को लूटने का एक नया तरीका सामने आया है. शहर में आजकल एक नया गिरोह अजीबो-गरीब तरीके से लोगों को लूट रहा है. ये लूटेरे चलती कार में टक्कर मारकर गाड़ी को रुकवाते हैं कार रुकने पर ड्राइवर से बहस करते हैं और सड़क पर सीन बनाते है. जब तक एक आदमी ड्राइवर से बहस कर रहा है तब तक दूसरा गाड़ी से कीमती समान लूट लेता है.
कैसे शिकार बनाते हैं लुटेरे
दरअसल भवरकुआं थानाभ में इस तरह के तीन से अधिक मामले दर्ज कराए गए हैं. राजेंद्र नगर के विकास पांचाल ने शिकायत की कि टॉवर स्क्वायर के पास पीटर इंग्लैंड शोरूम के बाहर सिग्नल पर कार से जाते समय दो लड़कों ने उन्हें रोका. उन लड़कों का आरोप था कि मेरी कार उनकी गाड़ी से टकरा गई है. इस बात पर वो बहस करने लगे और उनमें से एक लड़के ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और दूसरे ने मेरी कार से दो फोन, एक हार्ड डिक्स और कुछ कीमती समान लूट लिया. ऐसी ही दो घटना उस दिन शहर में अलग-अलग जगहों पर हुई थीं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी.
पुलिस ने क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमों का गठन कर इन मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन इलाकों की CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, जहां ये वारदातें हुई हैं. लेकिन आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक ऐसे गिरोह शहर के इलाकों में अपराध करने के लिए दिन में या फिर आधी रात को एक्टिव होते हैं.