Madhya Pradesh News: इंदौर पुलिस ने 2022 की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न के दौरान सख्ती दिखाई. हर चौराहे पर चेकिंग के साथ होटल, रेस्टोरेंट, पब में मनाए जा रहे जश्न पार्टी को निर्धारित समय पर बंद कराया गया. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष नजर रही. दरअसल, इंदौर पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर पहले से ही कमर कस ली गई थी. नए साल के जश्न के बाद कोई शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. साथ ही शहर में कोई हुड़दंग न मचाएं, इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम शनिवार शाम से ही कर रखे थे. इसी के तहत इंदौर शहर के हर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया.
वहीं डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार, हर थाने की पुलिस के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर चेतावनी दी जा रही थी कि नियत समय से अपने घर पर जाए, कोई हुड़दंग न करे. करीब शहर के 100 चौराहों पर करीब 20 से 25 पुलिस जवान चेकिंग कर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. वहीं नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर संदेह होने पर उन्हें ब्रिथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया. करीब 60 से ज्यादा लोगों को पकड़कर कर कार्रवाई की गई है.
100 से ज्यादा गाड़ियां जब्त
वहीं करीब 100 से ज्यादा वाहन भी जब्त किए गए. करीब 1000 अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया था ताकि लोग नए साल का जश्न शांति से मना सके. गौरतलब है कि इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे. निर्देश में कहा गया था कि नए साल का जश्न मनाने में मर्यादित कानून व्यवस्था का पालन करते हुए निर्धारित समय के मुताबिक ही सम्पन्न कराया जाए. बेवजह नागरिकों को नए साल का जश्न मनाने के लिए परेशान नहीं किया जाए.