MP News: बोर्ड ऑफिस चौराहे पर निशा बांगरे की पुलिस के साथ नोंक-झोंक, भोपाल सेंट्रल जेल लाया गया
Budhni Assembly News: सोमवार को इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पद यात्रा करते हुए धरना देने के लिए पहुंची थीं.
MP News: छतरपुर डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद निशा बांगरे और सरकार के बीच लड़ाई ठन गई है.अपने इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए 28 सितंबर को बैतूल के आमला शहर से पद यात्रा की शुरुआत की जिसका 9 अक्टूबर को 12वां दिन था. आज सोमवार को इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पद यात्रा करते हुए धरना देने के लिए पहुंची थीं.
इस दौरान निशा बांगरे को पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर सभी समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सभी को भोपाल की सेंट्रल जेल ले जाया गया. जहां से देर रात को मेडिकल कराया गया उसके बाद पुलिस वापस जेल ले गई.
पूरा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार से है
निशा बांगरे 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन के साथ स्वयं के घर के उद्घाटन का आयोजन आमला हवाई पट्टी पर रखा था.सरकार को इस बात की खबर लगी तो सामान्य प्रशासन विभाग ने निशा बांगरे को सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी.जिसके कारण निशा बांगरे ने 22 जून को छतरपुर के डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया और कार्यक्रम में शामिल हुई.उसके बाद सरकार ने तत्काल निशा बांगरे के भोपाल के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया था.
इस दौरान झूमाझटकी में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के हाथों में मौजूद संविधान के फोटो भी फट गया है. भोपाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें 151 के तहत मेडिकल करवाकर जेल भेजा गया है.