Nitin Gadkari in Mandla: आखिरकार जबलपुर-मंडला सड़क निर्माण में लापरवाही की बात केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कानों तक पहुंच ही गई. उन्होंने मंडला में सड़कों का भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से माफी मांगी. गडकरी ने निर्माण के बचे काम को सस्पेंड करने का भी निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री गडकरी की बेबाकी और साफगोई की जमकर तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि जबलपुर-मंडला के बीच चार सौ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने बरेला से मंडला के बीच टू-लेन सड़क निर्माण के काम पर नाखुशी जताई.
सड़क का ठेका मंत्री गडकरी ने किया सस्पेंड
उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की शिकायत का जिक्र किया. गडकरी ने अधिकारियों को वर्तमान फर्म का बाकी काम सस्पेंड करने और नए सिरे से टेंडर जारी करने के निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बचा काम जल्द पूरा करके दीजिये. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश के मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबी 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
एमपीआरडीसी को 2019 में ही करना था पूरा
उन्होंने कहा कि महाकौशल क्षेत्र में नई सड़क क्रांति से क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी. मंडला की प्राकृतिक सुंदरता और कान्हा नेशनल उद्यान हमेशा ही पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं. सड़क बनने से क्षेत्र और वनवासी समाज को बेहतर सुविधा मिलेगी. परियोजनाएं मंडला को जबलपुर, डिंडौरी,बालाघाट जिलों से अच्छी तरह जोड़ेंगी. एमपीआरडीसी का सड़क निर्माण समय से बहुत पीछे चल रहा है. 2019 में फर्म को काम पूरा करना था. अतिरिक्त समय मिलने के बावजूद ठेकेदार समय पर काम नहीं पूरा कर सका. वाहनों को 500 मीटर का मार्ग बहुत भारी पड़ता है. सड़क खराब होने की वजह से ड्राइवर वैकल्पिक मार्ग को पसंद करते हैं.