Sagar News: परिवहन मंत्री के इलाके में एंबुलेंस जाने का भी रास्ता नहीं, खटिया पर अस्पताल जाते मरीज का वीडियो वायरल
MP News: सागर में राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी की दुर्दशा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसें ग्रामीण एक बुजुर्ग को खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ( Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput) के विधानसभा क्षेत्र सुरखी (Surkhi) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग मरीज (Patient) ग्रामीणों (Villagers) द्वारा खाट पर लिटाकर और फिर कंधे पर उठाकर अस्पताल (Hospital) ले जाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नदी किनारे ऊबड़-खाबड़ पगडंडी से खाट उठाकर बमुश्किल ले जानी पड़ रही है.
वीडियो में ग्रामीण मंत्री गोविंद राजपूत का नाम लेकर हालात भी बयां करते दिख रहे हैं. वे बदहाल सड़कों की बात करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो खुद ग्रामीणों ने ही बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो सुरखी विधानसभा के बक्सवाहा गांव का बताया जा रहा है.
इस गांव का है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बक्सवाहा गांव से थोड़ी दूरी पर कुछ परिवार निवास करते हैं. यहां रह रहे लोग सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक यह नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि ग्रामीण लंबे समय सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ऐसी है इलाके की दुर्दशा
बरसात के दिनों में यहां स्थिति और भी भयावह हो जाती है. यहां एंबुलेंस तो दूर, अन्य कोई वाहन भी यहां नहीं पहुंच पाता है. इमरजेंसी में ग्रामीणों को खाट पर ही मरीज को ले जाना पड़ता है. सागर में सोशल मीडिया पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब उनके इलाके में बुनियादी सुविधा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा आरोप- 'कांग्रेस विधायकों को दिया जा रहा लालच'