एक्सप्लोरर
ABVP National Convention: कैलाश सत्यार्थी ने ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन का किया उद्घाटन, बोले- सभी समस्याओं का समाधान आज का युवा
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया और कहा कि सभी समस्याओं का समाधान आज का युवा है.
![ABVP National Convention: कैलाश सत्यार्थी ने ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन का किया उद्घाटन, बोले- सभी समस्याओं का समाधान आज का युवा MP News: Nobel Laureate Dr. Kailash Satyarthi inaugurated 67th National Convention of ABVP in Jabalpur, says- earning money from data ann ABVP National Convention: कैलाश सत्यार्थी ने ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन का किया उद्घाटन, बोले- सभी समस्याओं का समाधान आज का युवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/030b878edd3ec9bf1dd34f2a1f3f43f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीवीपी के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते नोबेल विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी
ABVP 67th National Convention: 'अब समय बदल चुका है. आज डेटा के माध्यम से पूंजी का निर्माण हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तीन अरब लोगों की सोच, व्यवहार को प्रभावित किया जा रहा है और एल्गोरिदम के माध्यम से पैसा कमाया जा रहा है.' यह कहना है नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी का. वे मध्य प्रदेश के जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान आज का युवा है.
वहीं यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार विजेता कार्तिकेयन गणेशन ने कहा "मैं अभिभूत हूं और मेरे पास शब्द नहीं हैं कि ये पुरस्कार मुझे क्यों दिया गया. मैं जहां से आता हूं, वहां कोई सुविधाएं नहीं हैं पर अभाविप मुझे ढूंढने में सफल हुआ. मै 15 वर्षों तक अनाथालय में रहा और अब उसी अनाथालय का निदेशक हूं. मेरे जीवन का उद्देशय दिव्यांगजन के लिए काम करने का है. यह पुरस्कार मुझे अपने कार्य को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा. मुझे समझ आया है कि जब तक आप खुद को साबित नहीं कर लेंगे, तब तक आपके कामों की सराहना कोई और नहीं करेगा"
अधिवेशन में शिक्षा, खेलों आदि पर होगा मंथन
अभाविप के अधिवेशन में देश भर के करीब 700 प्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे और हजारों प्रतिनिधि देश भर के 2704 स्थानों से वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम से जुड़े. तीन दिन चलने वाले अधिवेशन में कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक, सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधि सम्मिलित है. इस अधिवेशन में शिक्षा, वर्तमान परिदृश्य, खेलों आदि पर प्रस्ताव पारित होंगे और साल भर के लिए मंथन होगा. अभाविप की वर्ष भर की कार्यकारिणी भी अधिवेशन में घोषित होगी.
अधिवेशन में आज ये लोग रहें मौजूद
जबलपुर में आयोजित हो रहे अधिवेशन के उद्घाटन पर नोबेल विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी, यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार 2021 विजेता कार्तिकेयन गणेशन, अभाविप राष्ट्रीय अध्यक्ष छग्गन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नीरव गिलानी, अधिवेशन स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, स्वागत समिति सचिव संदीप जैन, महाकौशल अभाविप प्रान्त अध्यक्ष संदीप खरे और प्रदेश मंत्री सुमन यादव उपस्थित रहीं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion