(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: अब लाडली लक्ष्मी को कॉलेज जाने पर दो किस्तों में मिलेंगे 25 हजार रुपये, शिवराज सरकार ने किया नियम में संसोधन
शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. योजना में रजिस्टर्ड लाड़लियों को कॉलेज जाने पर अब एक की बजाय दो किश्तों में 25 हजार रुपए मिलेगी.
Ladli Laxmi Yojna: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. योजना में रजिस्टर्ड लाड़लियों को कॉलेज जाने पर अब एक की बजाय दो किश्तों में 25 हजार रुपए की राशि मिलेगी. जानकारी मिली है कि राज्य सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना का दूसरा चरण लागू करने के पहले बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है.अब पहले चरण वाली लाडली लक्ष्मी को सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने पर स्कॉलरशिप के एकमुश्त 25 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया जाएगा.इसकी बजाय बेटियों के खाते में दो किश्तों में राशि डाली जाएगी.
दो किस्त में मिलेंगे 25 हजार रुपये
यहां बता दे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी.लाड़ली लक्ष्मी बनी बेटियों को इस साल कॉलेज में एडमिशन लेते ही 25 हजार की राशि देना तय हुआ था. इसे शिवराज कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है, लेकिन हाल ही में वित्त विभाग ने एकमुश्त खाते में 25 हजार रुपए के भुगतान पर आपत्ति ली थी. इसके बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता वाली हाईपॉवर कमेटी ने अहम बदलाव किया है.अब कॉलेज में प्रवेश लेने पर बेटियों को दो किश्त में भुगतान होगा.
अगर आंकड़ों की बात करें तो लाडली लक्ष्मी योजना में अभी तक 43 लाख बेटियां रजिस्टर्ड है.वर्ष 2024 में 1300 लाड़ली लक्ष्मी बेटियां कॉलेज जाने लगेगी.ऐसी संभावना है कि सरकार एक किश्त की राशि वर्ष 2023 में ही उनके खाते में डाल देगी. यहां बता दे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी.लाड़ली लक्ष्मी बनी बेटियों को इस साल कॉलेज में एडमिशन लेते ही 25 हजार की राशि देना तय हुआ था.
यह भी पढ़ें:
Tanushree Dutta का उज्जैन में हुआ कार एक्सीडेंट, आई मामूली चोटें, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें