IIT Indore: अब अन्य कॉलेजों के छात्र भी उठा सकेंगे IIT इंदौर की लैब की सुविधाओं का फायदा, जानें – क्या है योजना
IIT Indore News: अब मध्य प्रदेश के दूसरे कॉलेजों के छात्र भी आईआईटी इंदौर की लैब सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे. संस्थान ने राज्य सरकार के साथ साइन किया एमओयू. जानें डिटेल्स.
IIT Indore To Open Lab Facilities For State-Run Colleges: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंजीनियरिंग कॉलेज (MP Engineering Colleges) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अब वे पढ़ें किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेकिन आईआईटी इंदौर (IIT Indore) की लैब फैसिलिटीज का फायदा उठा सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर और डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मध्य प्रदेश (Directorate of Technical Education MP) के बीच एमओयू (MoU) साइन हुआ है. इसके माध्यम से यह तय हुआ है कि आईआईटी इंदौर की लैब समेत अन्य दूसरी सुविधाएं राज्य के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए भी उपलब्ध करायी जाएंगी.
इन कॉलेज के छात्रों को मिलेगा फायदा –
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस सुविधा का फायदा राज्य के कई इंजीनियरिंग कॉलेज उठा सकेंगे, जिनमें मुख्य हैं – जबलपुर, रेवा, उज्जैन, सागर, नौगांव के इंजीनियरिंग कॉलेज. साथ ही एसजीएसआईटीएस इंदौर, एमआईटीएस ग्वालियर और सती विदिशा कॉलेज.
क्या कहना है बोर्ड का –
इस बारे में टेक्निकल एजुकेशन के ज्वॉइंट डायरेक्टर मोहन सेन का कहना है कि, इस पहल का उद्देश्य सरकारी और गैर-सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना है. साथ ही ये कोशिश करनी है कि ये छात्र कोर्स करने के बाद ऐसे निकलें जिन्हें इंडस्ट्री में हाथों-हाथ लिया जाए.
भविष्य की चुनौतियों के लिए करेंगे तैयार –
इस मुद्दे पर डॉ. सेन ने आगे कहा कि ये सुविधाएं (लैब आदि की) छात्रों के एजुकेशन सिस्टम के लिए बहुत जरूरी हैं. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की योग्यता बढ़ाने में इनका बड़ा योगदान होगा. इससे छात्र आने वाले समय में तकनीकी इंडस्ट्री की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बन सकेंगे.
यह भी पढ़ें: