Vehicle Registration in MP: अब डीलर के यहां से ही मिल जाएगा किसी भी शहर के लिए गाड़ी का नंबर, सरकार ने शुरू की है यह सुविधा
MP News: अपने पसंदीदा शहर का वाहन नंबर हासिल करना आसान हो गया है. इसके लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. एनआईसी सारथी पोर्टल के माध्यम से वाहन का रजिस्ट्रेशन सीधे हो जाएगा.
MP News: गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप अपने पसदींदा शहर का नंबर ले सकेंगे. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) का वाहन पोर्टल शुरू हो गया है. वाहन पोर्टल का फायदा आम नागरिकों को होने वाला है. अब किसी भी शहर से गाड़ी खरीदने पर पसंदीदा शहर का नंबर मिल जाएगा. इसके लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार के एनआईसी पोर्टल की कार्यप्रणाली पूरे देश में एक साथ शुरू हो गई है. सीहोर आरटीओ रितेश तिवारी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से वाहन का रजिस्ट्रेशन सीधे हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
पसंदीदा जगह का ले सकेंगे वाहन नंबर
अब अगर कोई भी शख्स किसी भी जगह से वाहन खरीदता है और उसे अपने जिले का पासिंग नंबर चाहिए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. वाहन मालिक को उसके जिले का नंबर आसानी से मिल जाएगा. डीलर पॉइंट से एक दिन में ही नंबर उपलब्ध हो जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और जिला परिवहन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई थी. वाहनों के डाटा संग्रहण को लेकर भी नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और अब व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम कर दिया गया है.
नंबर अलॉटमेंट करने में हुई आसानी
केंद्र सरकार का एनआईसी सारथी पोर्टल और वाहन पोर्टल की कार्यप्रणाली प्रदेश में लागू कर दी गई है. पोर्टल से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो प्रदेश के अन्य जिले या महानगर से वाहन खरीद रहे हैं और पासिंग नंबर अपने जिले का चाहते हैं. वाहन पोर्टल में नई गाड़ियों का नंबर और मालिकों की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. नई व्यवस्था से दो पहिया और चार पहिया वाहनों के नंबर अलॉटमेंट में आसानी होगी.