MP News: सिंगरौली में NTPC की फ्लाई ऐश पाइप फटने से बढ़ी परेशानी, लोगों के घरों और खेतों में बह रहा है मलवा
शाहपुर में देश की सबसे बड़ी तापीय परियोजना के प्रबंधन की लापरवाही से फ्लाई ऐश पाइप लाइन फट गई इससे आस पास के घरों व खेतों में राखड़ का मलवा बह रहा है.
Singrauli News: देश की सबसे बड़ी तापीय परियोजना के प्रबंधन की लापरवाही से शाहपुर में फ्लाई ऐश पाइप लाइन फटने की वजह से आस पास के घरों व खेतों में राखड़ का मलवा बह रहा है. जिसके वजह से किसान परेशान होकर एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन को शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी की फ्लाई ऐश पाइप फटने से पानी जमा होकर खेतों में भर जाने के कारण खेतो में राख की परत जमा हो जाती है,जिससे खेती नही की जा सकती.
फ्लाईऐश के दुर्गध से लोगो को सांस लेने में भी दिक्कते हो रही हैं. यह कोई पहला दफा नही है कि राखड़ की पाइप लाइन फूटी है इसके पहले भी यहां कई बार पाइप लाइन फट चुकी है. लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन कोई ठोस कदम नही उठा पा रहा है. प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही की वजह से इलाके के रहवासी परेशान है, उनके घरों व खेतों में राख की परत जमा हो गई है.
किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
इस मामले में एनटीपीसी विंध्याचल के जनसंपर्क अधिकारी ग्रीष्मा ने बताया कि फ्लाईऐश पाइप फटने के बाद मेंटेनेंस कराया जाता है. लाइन चल रही है. तत्काल बंद करने से करोड़ों का नुकसान हो जाता है. प्रदूषण रोकने के उपाय भी किए जा रहे है. किसानों व रहवासियों की छति का आकलन किया जा रहा है. उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी तापीय परियोजना के प्रबंधन की लापरवाही से शाहपुर में फ्लाई ऐश पाइप लाइन फटने की वजह से आस पास के घरों व खेतों में राखड़ का मलवा बह रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन को शिकायत भी की है.
यह भी पढ़ें:
MP News: Corona की चौथी लहर की आंशका के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से की जा रही है ये अपील