MP News: मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है डीजल-पेट्रोल का संकट, घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है तेल
MP News : रिलायंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और नायरा के पेट्रोल पंप लगभग सूखे पड़े हैं. प्रदेश के पेट्रोल पंपों के आर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं.
![MP News: मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है डीजल-पेट्रोल का संकट, घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है तेल MP News Oil crisis is deepening in Madhya Pradesh ANN MP News: मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है डीजल-पेट्रोल का संकट, घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है तेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/e05c3a2f3a1fcf844ff6c611efe77128_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) ड्राई हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल संकट (Petrol Diesel Crisis) की वजह से कई जिलों में पेट्रोल पंप पर किसानों की भीड़ दिखाई दे रही है. किसान डीजल के ड्रम और केन लेकर लाईन में लगे हैं. कई जगह घंटों इतंजार के बाद किसानों को डीजल मिल पा रहा है. किसानों (Farmer) की बड़ी चिंता यह है कि अगर उन्हें बोवनी के समय डीजल नहीं मिला तो खेती कैसे करेंगे. वहीं किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी डीजल-पेट्रोल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर, नसरुल्लागंज, आष्टा, सीहोर सहित दर्जनों पेट्रोल पंपों पर किसानों की भीड़ लगी हुई है. कई-कई घंटें खड़ा रहने के बाद भी उन्हें डीजल-पेट्रोल नहीं मिल रहा है. इससे जिससे किसान चिंतित हैं. ऐसे ही एक पेट्रोल पंप पर किसान महेश वर्मा मिले. उन्होंने बताया कि वो सुबह से परेशान हैं, लेकिन डीजल नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश हो गई और अब बोवनी का समय आ गया है, लेकिन डीजल नहीं मिल रहा है.
परेशान हो रहे हैं किसान
पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश भीषण डीजल-पेट्रोल संकट के दौर से गुजर रहा है. तेल कंपनियों ने प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर तेल की सप्लाई 30-40 फीसदी कम कर दी है. तेल कंपनियों की इस कटौती का खमियाजा आम जनता और किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
रिलायंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और नायरा के पेट्रोल पंप लगभग सूखे पड़े हैं. प्रदेश के पेट्रोल पंपों के आर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं. भोपाल के आसपास के कई जिलों में किसान पेट्रोल डीजल के लिए कतार में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. आसपास के 50 से अधिक ऐसे पेट्रोल पंप हैं जो इस वक्त ड्राई कंडीशन में हैं. एबीपी संवाददाता ने सीहोर जिले के इछावर पेट्रोल पंप पर जाकर जायजा लिया तो किसान चिंतित दिखाई दिए और वो कतार में खड़े हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)