Indore News: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक घुमक्कड़ बुजुर्ग की शीतलहर (cold wave) के प्रकोप से मौत हो गई. जिले में यह पहली मौत है जो अत्यधिक ठंड के कारण हुई है. इस मौत ने जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक का परिवार गांव में ही रहता था लेकिन वह इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मांग कर अपना गुजारा करता था.


भीख मांगकर अपना पेट भरता था मृतक
दरअसल इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक घुमक्कड़ बुजुर्ग रामप्रसाद पिता भोलूसिंह की शीतलहर के प्रकोप से मौत हो गई. मृतक इंदौर के ग्रामीण इलाके के गौतमपुरा निवासी था जो घुमक्कड़ किस्म का था. उसका परिवार गांव में ही रहता था लेकिन वह इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मांग कर अपना गुजारा करता था. संभवत: वह तेज ठंड की चपेट के चलते काल के गाल में समा गया.


ठंड से हुई बुजुर्ग की मौत
वहीं, खजराना थाने के जांच अधिकारी हरी सिंह धार्वे ने बताया की एक अज्ञात लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त क्षेत्र के बलाई मोहल्ले के रहने वाले रामप्रसाद पिता भोलू जी चौहान (75) के रूप में हुई है. वह राबर्ट चौराहे पर स्थित मंदिर पर ही रहते थे. उन्होंने बताया कि रात में सोने के बाद वह फिर उठे ही नहीं. संभवतः उनकी ठंड के चलते मौत हुई है. धार्वे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया था, उनके द्वारा मृतक की पहचान कर ली गई है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है.


जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
गौरतलब है कि इंदौर शहर में अभी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में ठंडी हवाएं बढ़ेंगीं जिससे शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से सामना करना पड़ेगा. वहीं, इंदौर जिला प्रशासन द्वारा वैसे तो कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए माकूल इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है लेकिन मौत का कारण बनी हल्की सी ही ठंड ने जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं.


यह भी पढ़ें:


MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद STR अलर्ट, गोपनीय स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे