MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान अपने हाथों में ले चुके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बातों पर अमल होना शुरू हो गया है. प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने शाह की बातों पर अमल करते हुए आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं को मंच पर बिठाया. यहां तक कार्यक्रम का संचालन भी बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा ही किया गया. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के इन प्रयासों की कार्यकर्ताओं के बीच सराहना हो रही है.


दरअसल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा के समर्थन में सीहोर जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन व वाहन रैली व जनसमस्या निवारण कार्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. बाल बिहार मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंडाल हजारों कार्यकर्ताओं से भरा नजर आया. 


रैली के रूप में पहुंचे कार्यकर्ता
बता दें आयोजन से पहले वाहन रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ कोतवाली चौराहा से शुरू हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता रैली के रूप में मुख्य बाजार, बदरी महल चौराहा, पान चौराहा, बड़ा बाजार, अटल बिहारी वाजपेयी चौराहा से मनकामेश्वर मंदिर होते हुए बाल बिहार मैदान पर पहुंचे. जहां रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई.


अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा लाभ
बाल विहार मैदान में आयोजित सभा में उपस्थित विधानसभा क्षेत्र सीहोर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भी अरबों रुपए के जनहितैसी निर्माण कार्य कराए गए हैं. बीजेपी सरकार में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है."


ये भी पढ़ें


MP News: राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस के आरोप का कांग्रेस ने दिया जवाब, शेयर किया CM शिवराज का ये वाला वीडियो